भरतपुर. जिले में मंगलवार दोपहर बाद से कई जगह हल्की-हल्की बरसात का दौर जारी है. इसी दौरान मंगलवार शाम को रुदावल और रूपवास क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बालिका और एक युवक की मौत हो गई. बालिका और युवक दोनों घटना के समय खेत में काम कर रहे थे. दोनों के शव स्थानीय अस्पतालों में रखवाए गए हैं.
रुदावल थाना क्षेत्र के गांव भवनपुरा निवासी अनिल जाटव ने बताया कि मंगलवार शाम को उसका भतीजा भीम सिंह जाटव (18) पुत्र रामकुमार खेत में काम कर रहा था. उस समय हल्की-हल्की बरसात पड़ रही थी. तभी अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली भीम पर गिरी. आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य लोग और परिजन युवक को बयाना अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने युवक भीम को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें : आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे, कई बकरियों की मौत - lightning struck
वहीं, दूसरी घटना रूपवास थाना क्षेत्र के गांव नगला सूपा ने घटी. गांव में मंगलवार दोपहर को नीलम (14) अपने खेत पर कार्य कर रही थी. अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली नीलम के ऊपर आकर गिर गई. पास ही अन्य खेत पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद परिजन भी खेत पर पहुंचे. नीलम को रूपवास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक भीम का शव बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में और नीलम का शव रूपवास स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. बुधवार सुबह दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे. दोनों घटनाओं के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गांवों में शोक छाया हुआ है.