देहरादून: इनदिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते दिनों कहीं-कहीं बारिश हुई तो आज भी कुछ जिलों में बौछार गिर सकती है. जबकि, बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि, बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है.
देहरादून में ऐसा रहेगा मौसम: देहरादून की बात करें तो आज आसमान मुख्यत साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अगर तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 19°C के आसपास रहने की संभावना है.
22 अप्रैल को हो सकती है बारिश: वहीं, मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 22 अप्रैल को उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 4 हजार मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.
वहीं, दो जिलों उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. उससे अगले दिन यानी 23 अप्रैल को भी कमोबेश यही स्थिति रहने वाली है. अगर बारिश होती है तो जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगा. इस बार बारिश में कमी देखी गई है.
बता दें कि अब अप्रैल का महीना विदाई पर है. ऐसे में गर्माहट महसूस की जा रही है. खासकर मैदानी जिलों में लोगों को उमस के साथ गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है.
ये भी पढ़ें-