ETV Bharat / state

भिलाई में अपार्टमेंट की चौथी फ्लोर से नीचे गिरी लिफ्ट, कई घायल - lift fell down In Bhilai

Lift Fell Down In Bhilai, Bhilai Shakuntala Apartment Accident भिलाई के वैशाली नगर में बड़ा हादसा हो गया. अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर से लिफ्ट नीचे गिर गई जिससे कई लोग घायल हो गए.

Lift Fell Down In Bhilai
लिफ्ट गिरने से कई घायल (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 10:07 AM IST

भिलाई: भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में शकुंतला अपार्टमेंट में बड़ा हादसा हो गया. चौथे फ्लोर से लिफ्ट अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिनमे दो लोग गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों को शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Bhilai shakuntala apartment accident
लिफ्ट गिरने से कई घायल (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई में लिफ्ट गिरने से कई घायल: घटना शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे के आसपास की है. शकुंतला अपार्टमेंट के 4TH फ्लोर में शिव चौधरी की फैमली रहती है. उनके यहां कुछ लोग बाहर से आए है. परिवार के चार लोग शाम को लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे इसी दौरान लिफ्ट अचानक सीधे पार्किंग में गिर गई. लिफ्ट में मौजदू सभी लोगों को चोटें आई है. 2 लोग को गंभीर चोट लगी है.

lift fell down
लिफ्ट गिरने से कई घायल (Bhilai shakuntala apartment accident)

साल 2017 में बिल्डर ने लगवाया था लिफ्ट: शकुंतला अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि "साल 2014 में इस अपार्टमेंट का काम जमीन के मालिक शकुंतला ढहाते और बिल्डर रिसाली निवासी वकील अहमद ने चालू कराया था. आज की स्थिति में अपार्टमेंट में रहने वाले बहुत से लोगों को फ्लैट हैंडओवर नहीं किया गया है. इसके अलावा बहुत से लोगों की रजिस्ट्री तक अटकी है."

Bhilai shakuntala apartment accident
भिलाई में चौथी फ्लोर से लिफ्ट नीचे गिरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि " 2017 में बिल्डर ने लिफ्ट लगवाया था. जिसके बाद से किसी प्रकार का मेनेटेंस काम नहीं कराया गया. दो लिफ्ट की जगह एक ही लिफ्ट बनाया गया. इस घटना में संचालक की लापरवाही उजागर हो रही है, लिफ्ट लगाने के समय नियमों का पालन किया गया था या नही इसकी जांच होनी चाहिए. "

दुर्ग के सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कर्मचारियों ने काटा बवाल, मुआवजे की मांग - DURG CEMENT FACTORY ACCIDENT
कुसमुंडा कोयला खदान हादसा, एसईसीएल ने इंजीनियर को ही ठहराया जिम्मेदार, किरकिरी हुई तो आदेश लिया वापस - Korba Engineer Death
बिलासपुर में बड़ा लिफ्ट हादसा, तड़प तड़प कर नाबालिग की हुई मौत, दुकान संचालक पर FIR दर्ज - Minor dies in lift in Bilaspur

भिलाई: भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में शकुंतला अपार्टमेंट में बड़ा हादसा हो गया. चौथे फ्लोर से लिफ्ट अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिनमे दो लोग गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों को शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Bhilai shakuntala apartment accident
लिफ्ट गिरने से कई घायल (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई में लिफ्ट गिरने से कई घायल: घटना शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे के आसपास की है. शकुंतला अपार्टमेंट के 4TH फ्लोर में शिव चौधरी की फैमली रहती है. उनके यहां कुछ लोग बाहर से आए है. परिवार के चार लोग शाम को लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे इसी दौरान लिफ्ट अचानक सीधे पार्किंग में गिर गई. लिफ्ट में मौजदू सभी लोगों को चोटें आई है. 2 लोग को गंभीर चोट लगी है.

lift fell down
लिफ्ट गिरने से कई घायल (Bhilai shakuntala apartment accident)

साल 2017 में बिल्डर ने लगवाया था लिफ्ट: शकुंतला अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि "साल 2014 में इस अपार्टमेंट का काम जमीन के मालिक शकुंतला ढहाते और बिल्डर रिसाली निवासी वकील अहमद ने चालू कराया था. आज की स्थिति में अपार्टमेंट में रहने वाले बहुत से लोगों को फ्लैट हैंडओवर नहीं किया गया है. इसके अलावा बहुत से लोगों की रजिस्ट्री तक अटकी है."

Bhilai shakuntala apartment accident
भिलाई में चौथी फ्लोर से लिफ्ट नीचे गिरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि " 2017 में बिल्डर ने लिफ्ट लगवाया था. जिसके बाद से किसी प्रकार का मेनेटेंस काम नहीं कराया गया. दो लिफ्ट की जगह एक ही लिफ्ट बनाया गया. इस घटना में संचालक की लापरवाही उजागर हो रही है, लिफ्ट लगाने के समय नियमों का पालन किया गया था या नही इसकी जांच होनी चाहिए. "

दुर्ग के सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कर्मचारियों ने काटा बवाल, मुआवजे की मांग - DURG CEMENT FACTORY ACCIDENT
कुसमुंडा कोयला खदान हादसा, एसईसीएल ने इंजीनियर को ही ठहराया जिम्मेदार, किरकिरी हुई तो आदेश लिया वापस - Korba Engineer Death
बिलासपुर में बड़ा लिफ्ट हादसा, तड़प तड़प कर नाबालिग की हुई मौत, दुकान संचालक पर FIR दर्ज - Minor dies in lift in Bilaspur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.