ETV Bharat / state

कैमरुन में फंसे दौलत के घरवालों जिंदगी गुजरी फटेहाल, राशन के लिए लेना पड़ा कर्ज, बच्चे का छूटा स्कूल - Daulat family condition - DAULAT FAMILY CONDITION

Jharkhand workers trapped. कैमरून में झारखंड के 27 मजदूर फंस गए हैं. हालांकि उनकी वतन वापसी और बकाया वेतन के भुगतान को लेकर प्रयास तेज हुआ है. मंत्री से लेकर जिला के एसपी ने पहल की है. इसका असर भी हुआ है. कंपनी ने मजदूरों के साथ सकारात्मक वार्ता की है.

DAULAT FAMILY CONDITION
मजदूर दौलत का परिवार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 18, 2024, 10:37 AM IST

गिरिडीहः कैमरून में फंसे मजदूरों में गिरिडीह जिला के 4 मजदूर भी शामिल हैं. इन मजदूरों में डुमरी प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के हरैयाबेडा टोला निवासी दौलत महतो भी शामिल है. दौलत के विदेश जाने और फिर काम के बदले वेतन नहीं मिलने के कारण उसके घर की स्थिति बदहाल हो गई. फीस के अभाव में बनासो के डीएवी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे को घर वापस लाना पड़ा.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

घर में चूल्हा जलता रहे और बच्चों के साथ साथ बूढ़े सास - ससुर को भोजन मिलता रहे, इसके लिए दौलत की पत्नी रीना देवी को महिला समूह से छह हजार का ऋण लेना पड़ा. कहा जाए तो मार्च के बाद धीरे धीरे घर की माली स्थिति बद से बदतर होती गई. ईटीवी भारत की टीम जब दौलत के घर पर पहुंची तो घर के हालात फांकाकसी की तरफ इशारा कर रहे थे.

डबडबा जाती रीना की आंखें
बात बात पर रीना देवी की आंखें डबडबा रही थीं. आंखों से आंसू निकलने को बेताब दिख रहे थे. जब घर के भोजन और बच्चे के स्कूल की बात रीना बताने लगी तो पूरी तरह भावुक हो गई. वह बता रही थी कि पति के नहीं रहने के कारण किस तरह जिंदगी हो गई है. कैसे कर्ज लेना पड़ा और क्यूं बच्चे को स्कूल से निकाला. बताया कि बच्चे की फीस तीन माह से वह जमा नहीं कर सकी थी. ऐसे में उसे लगा कि जब पति आयेंगे तभी वह फीस दे सकती है, इसलिए वह बच्चे को स्कूल से वापस ले आयी.

पुलिस ने जाना हाल की मदद
इधर फंसे हुए मजदूरों के घर की स्थिति की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ली. एसपी ने डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार को कहा कि सभी परिवार से बात करते हुए मदद पहुंचाना है. वहीं जो लोग कैमरुन में हैं उन तक भी आवश्यक मदद पहुंचाई गई.

ये भी पढ़ेंः

दक्षिण अफ्रीका में फंसे बोकारो के मजदूरों के परिजनों की व्यथा, कहा- न बच्चों की स्कूल फी भर पा रहे हैं, न घर में बचा है राशन - Laborers Trapped In South Africa

दक्षिण अफ्रीका में फंसे श्रमिकों के परिजन हैं चिंतित, नहीं मिल रहा वेतन, भोजन के भी लाले, एक्शन में विदेश मंत्रालय - Workers from Jharkhand in Cameroon

दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 मजदूरः सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लगाई मदद की गुहार - Jharkhand workers trapped

गिरिडीहः कैमरून में फंसे मजदूरों में गिरिडीह जिला के 4 मजदूर भी शामिल हैं. इन मजदूरों में डुमरी प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के हरैयाबेडा टोला निवासी दौलत महतो भी शामिल है. दौलत के विदेश जाने और फिर काम के बदले वेतन नहीं मिलने के कारण उसके घर की स्थिति बदहाल हो गई. फीस के अभाव में बनासो के डीएवी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे को घर वापस लाना पड़ा.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

घर में चूल्हा जलता रहे और बच्चों के साथ साथ बूढ़े सास - ससुर को भोजन मिलता रहे, इसके लिए दौलत की पत्नी रीना देवी को महिला समूह से छह हजार का ऋण लेना पड़ा. कहा जाए तो मार्च के बाद धीरे धीरे घर की माली स्थिति बद से बदतर होती गई. ईटीवी भारत की टीम जब दौलत के घर पर पहुंची तो घर के हालात फांकाकसी की तरफ इशारा कर रहे थे.

डबडबा जाती रीना की आंखें
बात बात पर रीना देवी की आंखें डबडबा रही थीं. आंखों से आंसू निकलने को बेताब दिख रहे थे. जब घर के भोजन और बच्चे के स्कूल की बात रीना बताने लगी तो पूरी तरह भावुक हो गई. वह बता रही थी कि पति के नहीं रहने के कारण किस तरह जिंदगी हो गई है. कैसे कर्ज लेना पड़ा और क्यूं बच्चे को स्कूल से निकाला. बताया कि बच्चे की फीस तीन माह से वह जमा नहीं कर सकी थी. ऐसे में उसे लगा कि जब पति आयेंगे तभी वह फीस दे सकती है, इसलिए वह बच्चे को स्कूल से वापस ले आयी.

पुलिस ने जाना हाल की मदद
इधर फंसे हुए मजदूरों के घर की स्थिति की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ली. एसपी ने डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार को कहा कि सभी परिवार से बात करते हुए मदद पहुंचाना है. वहीं जो लोग कैमरुन में हैं उन तक भी आवश्यक मदद पहुंचाई गई.

ये भी पढ़ेंः

दक्षिण अफ्रीका में फंसे बोकारो के मजदूरों के परिजनों की व्यथा, कहा- न बच्चों की स्कूल फी भर पा रहे हैं, न घर में बचा है राशन - Laborers Trapped In South Africa

दक्षिण अफ्रीका में फंसे श्रमिकों के परिजन हैं चिंतित, नहीं मिल रहा वेतन, भोजन के भी लाले, एक्शन में विदेश मंत्रालय - Workers from Jharkhand in Cameroon

दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 मजदूरः सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लगाई मदद की गुहार - Jharkhand workers trapped

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.