नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश और जलभराव ने लोगों के माथे पर बल ला दिए. साथ ही सभी सरकारी इंतजामों की पोल भी खोलकर रख दी. इसके बाद शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कई इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने खासकर उन इलाकों का दौरा किया, जो कल बारिश के बाद बुरी तरीके से प्रभावित हुए थे.
उपराज्यपाल ने तैमूर नगर, बारापूरा नाला, आईटीपीओ, तिलक ब्रिज, कुशक नाला, गोल्फ लिंक्स और भारती नगर आदि इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान एलजी ने देखा कि नालों में भारी मात्रा में गाद और कचरा जमा है, जिसके चलते दक्षिणी दिल्ली के ओखला, तैमूर नगर, शाहीन बाग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और महारानी बाग जैसे इलाकों में कई-कई फीट पानी बारिश के दौरान जमा हो गया था. उन्होंने सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को तालमेल के साथ काम करने और आगे संभावित बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई में और तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए.
Visited the drains and areas of Taimur Nagar, Barapulla Drain, ITPO, Tilak Bridge, Kushak Nalla and Golf Links that were severely hit by water-logging, along with area MPs @hdmalhotra ji & @BansuriSwaraj ji. pic.twitter.com/mP3CgTtcIl
— LG Delhi (@LtGovDelhi) June 29, 2024
ये भी पढ़ें: दिल्ली: जलभराव के खिलाफ जनता के साथ सड़कों पर उतरे BJP के नेता, शाहदरा चौक को किया जाम
इसके अलावा उन्होंने एजेंसियों को नालों के साथ बने अतिक्रमण को तेजी के साथ हटाने के निर्देश भी दिए और विभिन्न इलाकों में मलबे की वजह से बंद नालियों की पहचान की. साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर पंप आदि का इस्तेमाल भी किया जाए. एलजी ने प्री-मानसून से पहले नालियों से गाद नहीं निकाले जाने पर भी नाराजगी जताई और इस बात पर जोर दिया कि सभी तरह का कचरा, मलबा और कीचड़ आदि को हटाने और साफ सफाई किए जाने के बाद संबंधित नालों की फोटो और वीडियो भेजे जाएं.
निरीक्षण के दौरान पूर्वी दिल्ली से बीजेपी और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के अलावा, दिल्ली के मुख्य सचिव-सह-एनडीएमसी चेयरपर्सन नरेश कुमार, एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार के अलावा पीडब्ल्यूडी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और अन्य विभागों के सीनियर अफसर प्रमुख रूप से शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: जलभराव के खिलाफ जनता के साथ सड़कों पर उतरे BJP के नेता, शाहदरा चौक को किया जाम