ETV Bharat / state

एलजी वीके सक्सेना ने कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में किया पुष्प महोत्सव का उद्घाटन - flower festival in Central Park

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 'राजधानी को फूलों के शहर और आनंद के शहर' में बदलने की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना की.

सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन
सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 5:50 PM IST

सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित सेंट्रल पार्क में शनिवार से दो दिवसीय पुष्प महोत्सव शुरू हो गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अमित यादव की उपस्थिति में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने शहर की सुंदरता को सुधारने के लिए एनडीएमसी की तारीफ की.

एलजी ने 'राजधानी को फूलों के शहर और आनंद के शहर' में बदलने की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान, एनडीएमसी ने ट्यूलिप फेस्टिवल, रोज फेस्टिवल, फ्लावर फेस्टिवल जैसे फूलों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिसमें न केवल दिल्ली बल्कि दिल्ली से सटे विभिन्न इलाकों के लोग इन कार्यक्रमों में भारी संख्या में आए.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन किया.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन किया.

उपराज्यपाल ने राजधानी में पिछले साल एनडीएमसी द्वारा शुरू की गई ट्यूलिप पौधारोपण की प्रशंसा की और कहा कि इन प्रयासों से इस साल पूरी दिल्ली में 5 लाख ट्यूलिप खिल रहे हैं. एनडीएमसी ने हाइब्रिड ट्यूलिप की खेती के लिए एक ग्रीनहाउस स्थापित किया है. ताकि भविष्य में हम आत्मनिर्भर बनें.

35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन
35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन

वहीं, एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि वसंत ऋतु समारोहों के तहत ट्यूलिप फेस्टिवल, रोज फेस्टिवल और पार्क में संगीत के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मिली सराहना के बाद एनडीएमसी इस साल इस फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने 9 और 10 मार्च को 35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन किया है.

'राजधानी को फूलों के शहर और आनंद के शहर' में बदलने की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना
'राजधानी को फूलों के शहर और आनंद के शहर' में बदलने की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना

एनडीएमसी अध्यक्ष ने पुष्प प्रदर्शनी की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस पुष्प महोत्सव को फूलों के प्रदर्शन और सजावट के लिए 18 अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया गया है. पुष्प महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है. एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न वर्गों जैसे डहलिया, पेटुनिया, पैंसी, साल्विया, मैरी गोल्ड आदि के फूलों वाले गमले प्रदर्शित किए गए हैं.

पुष्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न वर्गों जैसे डहलिया, पेटुनिया, पैंसी, साल्विया, मैरी गोल्ड आदि के फूलों वाले गमले प्रदर्शित किए गए हैं.
पुष्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न वर्गों जैसे डहलिया, पेटुनिया, पैंसी, साल्विया, मैरी गोल्ड आदि के फूलों वाले गमले प्रदर्शित किए गए हैं.
35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन
35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन

इसके साथ ही पुष्प महोत्सव में पशु, पक्षियों की पुष्प आकृतियाँ, रंगीन पुष्प बोर्ड, ट्रे गार्डन, इसके अलावा पार्क रंगबिरंगी लाइटें भी लगाई गई है. पार्क में नर्सरी की प्रदर्शनी भी लगाई है. अलग-अलग जगह से स्टॉल्स लगी है और उन पर पेड़ पौधे के बारे में जानकारियां दी जा रही है. यहां पर लोग हर्बल पौधों के विभिन्न स्टालों से बागवानी आदि की वस्तुएं भी खरीद सकते हैं.

सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित सेंट्रल पार्क में शनिवार से दो दिवसीय पुष्प महोत्सव शुरू हो गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अमित यादव की उपस्थिति में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने शहर की सुंदरता को सुधारने के लिए एनडीएमसी की तारीफ की.

एलजी ने 'राजधानी को फूलों के शहर और आनंद के शहर' में बदलने की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान, एनडीएमसी ने ट्यूलिप फेस्टिवल, रोज फेस्टिवल, फ्लावर फेस्टिवल जैसे फूलों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिसमें न केवल दिल्ली बल्कि दिल्ली से सटे विभिन्न इलाकों के लोग इन कार्यक्रमों में भारी संख्या में आए.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन किया.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन किया.

उपराज्यपाल ने राजधानी में पिछले साल एनडीएमसी द्वारा शुरू की गई ट्यूलिप पौधारोपण की प्रशंसा की और कहा कि इन प्रयासों से इस साल पूरी दिल्ली में 5 लाख ट्यूलिप खिल रहे हैं. एनडीएमसी ने हाइब्रिड ट्यूलिप की खेती के लिए एक ग्रीनहाउस स्थापित किया है. ताकि भविष्य में हम आत्मनिर्भर बनें.

35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन
35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन

वहीं, एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि वसंत ऋतु समारोहों के तहत ट्यूलिप फेस्टिवल, रोज फेस्टिवल और पार्क में संगीत के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मिली सराहना के बाद एनडीएमसी इस साल इस फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने 9 और 10 मार्च को 35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन किया है.

'राजधानी को फूलों के शहर और आनंद के शहर' में बदलने की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना
'राजधानी को फूलों के शहर और आनंद के शहर' में बदलने की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना

एनडीएमसी अध्यक्ष ने पुष्प प्रदर्शनी की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस पुष्प महोत्सव को फूलों के प्रदर्शन और सजावट के लिए 18 अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया गया है. पुष्प महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है. एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न वर्गों जैसे डहलिया, पेटुनिया, पैंसी, साल्विया, मैरी गोल्ड आदि के फूलों वाले गमले प्रदर्शित किए गए हैं.

पुष्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न वर्गों जैसे डहलिया, पेटुनिया, पैंसी, साल्विया, मैरी गोल्ड आदि के फूलों वाले गमले प्रदर्शित किए गए हैं.
पुष्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न वर्गों जैसे डहलिया, पेटुनिया, पैंसी, साल्विया, मैरी गोल्ड आदि के फूलों वाले गमले प्रदर्शित किए गए हैं.
35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन
35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ पुष्प महोत्सव का आयोजन

इसके साथ ही पुष्प महोत्सव में पशु, पक्षियों की पुष्प आकृतियाँ, रंगीन पुष्प बोर्ड, ट्रे गार्डन, इसके अलावा पार्क रंगबिरंगी लाइटें भी लगाई गई है. पार्क में नर्सरी की प्रदर्शनी भी लगाई है. अलग-अलग जगह से स्टॉल्स लगी है और उन पर पेड़ पौधे के बारे में जानकारियां दी जा रही है. यहां पर लोग हर्बल पौधों के विभिन्न स्टालों से बागवानी आदि की वस्तुएं भी खरीद सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.