ETV Bharat / state

रायगढ़ के पॉश इलाके में घर से मिली तेंदुए की खाल - Leopard skin - LEOPARD SKIN

Leopard skin found in Raigarh रायगढ़ वन विभाग को तेंदुए की खाल मिली है. तेंदुए की खाल टीम ने एक घर से बरामद की है. तेंदुए की खाल देखने से लग रहा है कि जैसे कुछ दिनों पहले ही तेंदुए का शिकार किया गया है. फिर आरोपी की तलाश की जा रही है.

LEOPARD SKIN
तेंदुए की खाल (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 3, 2024, 8:30 AM IST

Updated : May 4, 2024, 11:53 AM IST

तेंदुए की खाल बरामद (Etv Bharat Chhattisgarh)

रायगढ़: वन विभाग रायगढ़ की टीम ने सत्तीगुड़ी चौक स्थित एक मकान से तेंदुए की खाल बरामद की है. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने ये कार्रवाई की. तेंदुए का खाल के साथ एयर पिस्टल भी बरामद किया गया है.

तेंदुए की खाल घर से बरामद: रायगढ़ वन विभाग की टीम को कुछ दिनों पहले मुखबिर से सूचना मिली कि सत्तीगुड़ी चौक में स्थित एक घर में तेंदुए की खाल रखी हुई हैं. घर आकाश वर्मा का है. जो व्यापारी है. मुखबिर की सूचना पर वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर आकाश वर्मा के नाम पर सर्च वारंट जारी किया. गुरुवार को टीम घर पहुंची. घर में आकाश वर्मा नहीं था. घर के दूसरे लोग मौजूद थे, जिनसे पूछताछ करने के बाद घर में छानबीन की गई. इस दौरान तेंदुए की सिर से पूंछ तक की खाल बरामद हुई. एयर पिस्टल भी बरामद की गई.

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई है. आकाश वर्मा के बयान के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. -लीला पटेल, वन परिक्षेत्राधिकारी, रायगढ़ वन मंडल

रायगढ़ वन विभाग कर रही जांच: तेंदुए की खाल पूरी तरीके से सूखा नहीं है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुए का शिकार कुछ दिनों पहले ही किया गया है. तेंदुए की खाल को कहां से लाया गया है और कहां इसका शिकार किया गया. वन विभाग इसकी जांच में जुटी हुई है. आकाश वर्मा से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

धमतरी में एलिफेंट अटैक, तेंदुपत्ता बीनने गई महिला को गजराज ने कुचलकर मार डाला - Elephant killed woman in Dhamtari
मरवाही वन मंडल में फिर मिला मां से बिछड़ा सफेद भालू, फॉरेस्ट टीम कर रही निगरानी - White bear cub
WATCH VIDEO गौरेला पेंड्रा मरवाही में अपनी मां से मिला सफेद भालू का शावक - White Bear Cub

तेंदुए की खाल बरामद (Etv Bharat Chhattisgarh)

रायगढ़: वन विभाग रायगढ़ की टीम ने सत्तीगुड़ी चौक स्थित एक मकान से तेंदुए की खाल बरामद की है. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने ये कार्रवाई की. तेंदुए का खाल के साथ एयर पिस्टल भी बरामद किया गया है.

तेंदुए की खाल घर से बरामद: रायगढ़ वन विभाग की टीम को कुछ दिनों पहले मुखबिर से सूचना मिली कि सत्तीगुड़ी चौक में स्थित एक घर में तेंदुए की खाल रखी हुई हैं. घर आकाश वर्मा का है. जो व्यापारी है. मुखबिर की सूचना पर वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर आकाश वर्मा के नाम पर सर्च वारंट जारी किया. गुरुवार को टीम घर पहुंची. घर में आकाश वर्मा नहीं था. घर के दूसरे लोग मौजूद थे, जिनसे पूछताछ करने के बाद घर में छानबीन की गई. इस दौरान तेंदुए की सिर से पूंछ तक की खाल बरामद हुई. एयर पिस्टल भी बरामद की गई.

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई है. आकाश वर्मा के बयान के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. -लीला पटेल, वन परिक्षेत्राधिकारी, रायगढ़ वन मंडल

रायगढ़ वन विभाग कर रही जांच: तेंदुए की खाल पूरी तरीके से सूखा नहीं है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुए का शिकार कुछ दिनों पहले ही किया गया है. तेंदुए की खाल को कहां से लाया गया है और कहां इसका शिकार किया गया. वन विभाग इसकी जांच में जुटी हुई है. आकाश वर्मा से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

धमतरी में एलिफेंट अटैक, तेंदुपत्ता बीनने गई महिला को गजराज ने कुचलकर मार डाला - Elephant killed woman in Dhamtari
मरवाही वन मंडल में फिर मिला मां से बिछड़ा सफेद भालू, फॉरेस्ट टीम कर रही निगरानी - White bear cub
WATCH VIDEO गौरेला पेंड्रा मरवाही में अपनी मां से मिला सफेद भालू का शावक - White Bear Cub
Last Updated : May 4, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.