ETV Bharat / state

बागपत में तेंदुए की आहट से ग्रामीणों में दहशत, वीडियो आया सामने - बागपत साकरोद तेंदुआ

बागपत में तेंदुए की आहट हुई है. साकरोद के जंगल में तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो सामने आया है. इसके बाद से ही आसपास के ग्रामीण परेशान हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 10:00 PM IST

बागपत में देखा गया तेंदुआ.

बागपत : साकरोद गांव के जंगल में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ चहलकदमी करता दिख रहा है. गुजर रहे लोगों ने इसका एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी वायरल वीडियो के आधार पर तेंदुए की तलाश में जुटे हैं.

पूरा मामला बागपत के सांकरोद गांव के यमुना खादर क्षेत्र का है, जहां एक तेंदुए की दस्तक से स्थानीय लोगों में हड़काम मचा हुआ है. ग्रामीण डर की वजह से अपने खेतों में भी काम करने नहीं जा रहे हैं. अगर जाते भी हैं तो 8 से 10 लोग एक ग्रुप बनाकर जंगल में काम करते हैं. वहीं गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए भी तेंदुआ खतरा बना हुआ है. यमुना पुश्ते से गुजर रहे वाहन चालकों ने तेंदुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, वायरल वीडियो में यमुना खादर क्षेत्र में तेंदुआ चहलकदमी करता नजर आ रहा है.

पहले भी कई बार तेंदुए के वीडियो इसी तरह से वायरल हुए हैं, लेकिन वन विभाग की पकड़ से तेंदुआ काफी दूर नजर आ रहा है. फिलहाल स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. वन विभाग की टीम यमुना खादर क्षेत्र में लगातार तेंदुए की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें : बागपत में खेत की मेड़ पर लगे तारों में फंसा तेंदुआ, 10 घंटे से रेस्क्यू जारी, वन विभाग की टीम मौजूद

यह भी पढ़ें : तीन दिन से मेरठ के कैंट क्षेत्र में घूम रहा तेंदुआ, देखें VIDEO, तलाश में लगीं 3 टीमें, ढाई किमी तक नहीं मिले पद चिन्ह

बागपत में देखा गया तेंदुआ.

बागपत : साकरोद गांव के जंगल में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ चहलकदमी करता दिख रहा है. गुजर रहे लोगों ने इसका एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी वायरल वीडियो के आधार पर तेंदुए की तलाश में जुटे हैं.

पूरा मामला बागपत के सांकरोद गांव के यमुना खादर क्षेत्र का है, जहां एक तेंदुए की दस्तक से स्थानीय लोगों में हड़काम मचा हुआ है. ग्रामीण डर की वजह से अपने खेतों में भी काम करने नहीं जा रहे हैं. अगर जाते भी हैं तो 8 से 10 लोग एक ग्रुप बनाकर जंगल में काम करते हैं. वहीं गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए भी तेंदुआ खतरा बना हुआ है. यमुना पुश्ते से गुजर रहे वाहन चालकों ने तेंदुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, वायरल वीडियो में यमुना खादर क्षेत्र में तेंदुआ चहलकदमी करता नजर आ रहा है.

पहले भी कई बार तेंदुए के वीडियो इसी तरह से वायरल हुए हैं, लेकिन वन विभाग की पकड़ से तेंदुआ काफी दूर नजर आ रहा है. फिलहाल स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. वन विभाग की टीम यमुना खादर क्षेत्र में लगातार तेंदुए की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें : बागपत में खेत की मेड़ पर लगे तारों में फंसा तेंदुआ, 10 घंटे से रेस्क्यू जारी, वन विभाग की टीम मौजूद

यह भी पढ़ें : तीन दिन से मेरठ के कैंट क्षेत्र में घूम रहा तेंदुआ, देखें VIDEO, तलाश में लगीं 3 टीमें, ढाई किमी तक नहीं मिले पद चिन्ह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.