ETV Bharat / state

बढ़ रहा है तेंदुओं का कुनबा,अटल सागर बांध पर फिर देखा गया, वीडियो वायरल - Leopard seen at Atal Sagar Dam - LEOPARD SEEN AT ATAL SAGAR DAM

तेंदुआ मड़ीखेड़ा के अटल सागर बांध के पास शिकार की तलाश में घूम रहा था. इस घटना को एक राहगीर ने कैमरे में कैद किया कर लिया.

LEOPARD SEEN IN SHIVPURI FOREST
सड़क पर विचरण करते हुए दिखा तेंदुआ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 2:17 PM IST

अटल सागर बांध पर फिर दिखा तेंदुआ

शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा के नरवर-सतनबाड़ा रोड पर राहगीरों को तेंदुआ नजरा आया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. तेंदुआ मड़ीखेड़ा के अटल सागर बांध के पास शिकार की तलाश में घूम रहा था. इस घटना को एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया. इस रास्ते पर रात के समय अक्सर तेंदुए को शिकार की तलाश में घूमता हुआ देखा जाता है. इसी वजह से इस रास्ते पर रात में गुजरने वाले राहगीरों में उत्सुकता बनी रहती है.

सड़क पर घूमते दिखा तेंदुआ

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के निवासी रशीद खान अपने मित्र के साथ नरवर से शिवपुरी वापस आ रहे थे. इसी दौरान उन्हें नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर स्थित अटल सागर बांध की ओर मुड़ने वाले रास्ते पर एक तेंदुआ दिखाई दिया. वह सड़क पार कर रहा था. तेंदुआ काफी देर तक सड़क किनारे चलता रहा, फिर कुछ देर बाद झाड़ियों के अन्दर चला गया. तेंदुए की इस पूरी मूवमेंट को राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

ये भी पढ़े:

पेंच टाइगर रिजर्व में जुगनी बाघिन की शावकों के साथ अठखेलियां, सड़क पार करते हुए वीडियो वायरल

जंगल से भाग रहा बायसन नहर में गिरा, निकलते से युवक को हवा में उछाला

तेंदुओं की बढ़ रही है संख्या

सतनबाड़ा-नरवर मार्ग के बीच घनघोर जंगल में पड़ने वाला झिरना क्षेत्र को तेंदुओं के लिए अनुकूल माना जाता है. इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को कई बार तेंदुए दिख जाते हैं, जो शिकार की घात लगाए बैठे रहते हैं. इस क्षेत्र में तेंदुओं को अधिक देखे जाने का सबसे बड़ा कारण इस क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में मिलने वाला पानी और घना जंगल है. इस क्षेत्र में पानी मिलने के कारण सभी जंगली जानवर पानी की तलाश में आते हैं जिससे तेंदुएं को शिकार करने में आसानी रहती है.

अटल सागर बांध पर फिर दिखा तेंदुआ

शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा के नरवर-सतनबाड़ा रोड पर राहगीरों को तेंदुआ नजरा आया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. तेंदुआ मड़ीखेड़ा के अटल सागर बांध के पास शिकार की तलाश में घूम रहा था. इस घटना को एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया. इस रास्ते पर रात के समय अक्सर तेंदुए को शिकार की तलाश में घूमता हुआ देखा जाता है. इसी वजह से इस रास्ते पर रात में गुजरने वाले राहगीरों में उत्सुकता बनी रहती है.

सड़क पर घूमते दिखा तेंदुआ

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के निवासी रशीद खान अपने मित्र के साथ नरवर से शिवपुरी वापस आ रहे थे. इसी दौरान उन्हें नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर स्थित अटल सागर बांध की ओर मुड़ने वाले रास्ते पर एक तेंदुआ दिखाई दिया. वह सड़क पार कर रहा था. तेंदुआ काफी देर तक सड़क किनारे चलता रहा, फिर कुछ देर बाद झाड़ियों के अन्दर चला गया. तेंदुए की इस पूरी मूवमेंट को राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

ये भी पढ़े:

पेंच टाइगर रिजर्व में जुगनी बाघिन की शावकों के साथ अठखेलियां, सड़क पार करते हुए वीडियो वायरल

जंगल से भाग रहा बायसन नहर में गिरा, निकलते से युवक को हवा में उछाला

तेंदुओं की बढ़ रही है संख्या

सतनबाड़ा-नरवर मार्ग के बीच घनघोर जंगल में पड़ने वाला झिरना क्षेत्र को तेंदुओं के लिए अनुकूल माना जाता है. इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को कई बार तेंदुए दिख जाते हैं, जो शिकार की घात लगाए बैठे रहते हैं. इस क्षेत्र में तेंदुओं को अधिक देखे जाने का सबसे बड़ा कारण इस क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में मिलने वाला पानी और घना जंगल है. इस क्षेत्र में पानी मिलने के कारण सभी जंगली जानवर पानी की तलाश में आते हैं जिससे तेंदुएं को शिकार करने में आसानी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.