ETV Bharat / state

आगरा में तेंदुए की दहशत; किसानों ने खेत में घूमते देखा जंगली जानवर, आप भी देखें VIDEO - आगरा में तेंदुआ

Leopard in Agra: वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि, खेतों पर अकेले ना जाएं. ग्रामीणों ने खेत में तेंदुए के घूमने का वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल (Leopard Viral Video) हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 10:08 AM IST

आगरा के गांव में घूमते तेंदुए का वीडियो.

आगरा: ताजनगरी के पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांव बिठौली में तेंदुए की दहशत है. खेतों पर काम कर रहे किसानों ने जंगली जानवर घूमते देखा तो घबरा गए. तेंदुआ खेतों में घूम रहा है. ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. किसानों ने खेतों में घूम रहे तेंदुए का वीडियो भी बनाया है.

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खोजबीन की. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि, खेतों पर अकेले ना जाएं. गांव बिठौली निवासी किसान मुकेश उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे खेत पर कुएं पर किसान अजय और अखिलेश बैठे थे.

तभी उन्हें खेतों में घूमता एक तेंदुआ दिखाई दिया. जिसका वीडियो भी बना लिआ. वीडियो वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के पास भेजा गया है. ग्रामीण भी सूचना पर जमा हो गए. तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंचीं.

किसानों का बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किसानों का कहना है कि, वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर तेंदुआ ही है. वन विभाग की टीम ने किसानों के साथ खेतों में तेंदुए की तलाश की.

इस मामले में वन विभाग के रेंजर अमित यादव ने बताया कि ग्रामीणों से गांव में तेंदुए की सूचना मिली थी. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. वन विभाग की टीम ने खोजबीन की. लेकिन, गांव के खेतों में तेंदुआ होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.

आशंका है कि, गांव के खेतों में घूम रहा जंगली जानवर लकड़बग्घा है. फिर भी गांव के ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. निगरानी के लिए गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है. खेतों में गश्त किया जा रहा है. ग्रामीणों से रात के समय खेतों में या जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ेंः बागपत में तेंदुए की आहट से ग्रामीणों में दहशत, वीडियो आया सामने

आगरा के गांव में घूमते तेंदुए का वीडियो.

आगरा: ताजनगरी के पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांव बिठौली में तेंदुए की दहशत है. खेतों पर काम कर रहे किसानों ने जंगली जानवर घूमते देखा तो घबरा गए. तेंदुआ खेतों में घूम रहा है. ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. किसानों ने खेतों में घूम रहे तेंदुए का वीडियो भी बनाया है.

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खोजबीन की. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि, खेतों पर अकेले ना जाएं. गांव बिठौली निवासी किसान मुकेश उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे खेत पर कुएं पर किसान अजय और अखिलेश बैठे थे.

तभी उन्हें खेतों में घूमता एक तेंदुआ दिखाई दिया. जिसका वीडियो भी बना लिआ. वीडियो वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के पास भेजा गया है. ग्रामीण भी सूचना पर जमा हो गए. तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंचीं.

किसानों का बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किसानों का कहना है कि, वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर तेंदुआ ही है. वन विभाग की टीम ने किसानों के साथ खेतों में तेंदुए की तलाश की.

इस मामले में वन विभाग के रेंजर अमित यादव ने बताया कि ग्रामीणों से गांव में तेंदुए की सूचना मिली थी. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. वन विभाग की टीम ने खोजबीन की. लेकिन, गांव के खेतों में तेंदुआ होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.

आशंका है कि, गांव के खेतों में घूम रहा जंगली जानवर लकड़बग्घा है. फिर भी गांव के ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. निगरानी के लिए गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है. खेतों में गश्त किया जा रहा है. ग्रामीणों से रात के समय खेतों में या जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ेंः बागपत में तेंदुए की आहट से ग्रामीणों में दहशत, वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.