सारण: बिहार के सारण में तेंदुए के आतंक की खबर से पूरे प्रदेश में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. सारण के सोनपुर थाना क्षेत्र के चक घेघटा गांव में तेंदुए (लेपर्ड) की दहशत बरकरार है, लेकिन अब तक यह प्रशासन और वन विभाग की पकड़ से दूर है. इस खूंखार तेंदुए ने गांव में घुसकर एक नीलगाय, गाय और बछड़ा को मौत के घाट उतार दिया. वहीं अब पांच बकरियों को सिर उनके धड़ से अलग पाए गए जबकि कुछ का सिर गायब था.
गांव में तेंदुए का आतंक : नीलगाय, बछड़ा के बाद बकरी को मार डाला: घटना के बाद से ग्रामीणों ने अपने स्तर से तेंदुए की तलाश शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि घटना स्थल पर मिले पंजों के निशान और खून के धब्बों से तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो रही है. खूंखार तेंदुए ने एक नीलगाय, गाय और बछड़ा को अपना शिकार बना लिया. उसके बाद पांच और बकरियों को मौत के घाट उतार दिया.
गांव में सर्च ऑपरेशन: सूचना मिलते ही सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला है. एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.
मृत पशुओं की मेडिकल जांच: तेंदुए के हमले में घेघटा गांव के राजेश्वर राय को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. उनकी पांच बकरियां और एक गाय का बछड़ा तेंदुए का शिकार बन गया है. वन विभाग ने मृत पशुओं की मेडिकल जांच कराई है.
"फॉरेस्ट विभाग की टीम गोविंद चक पहुंचकर एक नीलगाय के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उक्त बच्चा तेंदुआ का शिकार हुआ कि अन्य कोई जंगली जानवर का शिकार हुआ है." -सुषमा कुमारी, पदाधिकारी, दिघवारा वन क्षेत्र
रात में घर से नहीं निकल रहे ग्रामीण: इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण ग्रामीण अब रात के समय घरों से बाहर निकलने से सहमने लगे हैं. वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. प्रशासन ने वन विभाग के साथ मिलकर तेंदुए की तलाश और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें
15 दिनों से वन विभाग और पुलिस को चकमा दे रहा तेंदुआ, बिहटा एयरफोर्स कैंपस में दोबारा शिकार करते दिखा
बगहा में बाइक सवार के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, लोगों की अटक गईं सांसे...
पटना में वायु सेना केंद्र में फिर दिखा तेंदुआ, खौफ के साये में जवान, कैसे मनेगी इनकी दिवाली?
बिहटा में एयरफोर्स स्टेशन के स्कूल में दिखा तेंदुआ, CCTV फुटेज देखिए