आजमगढ़: जिले के पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के आस-पास के क्षेत्रों में पिछले दस दिनों से तेंदुए के कारण लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों की नींद उड़ गई है. रविवार को फिर पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के पास तेंदुआ दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचित किया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने घंटों घेराबंदी की. लेकिन, फिर भी उसे पकड़ नहीं पाई.
दरअसल, जिले में पिछले दो सप्ताह से पूर्वाचल एक्सप्रेसवे से सटे अहरौला में तथाकथित तेंदुआ दिखने की सूचना आ रही थी. लेकिन, रविवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक तेंदुआ नैपूरा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टनल में कुत्ते को मारकर घुस गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस और वन विभाग को दी गई. मौके पर तहबरपुर और कंधरापुर की पुलिस पहुंची. देखते ही देखते वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
इसे भी पढ़े-आगरा में तेंदुए की दहशत; किसानों ने खेत में घूमते देखा जंगली जानवर, आप भी देखें VIDEO
मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर निखिल त्रिवेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सबसे पहले हम लोगों को शांत रहना होगा. कथित तेंदुआ पुलिया के अंदर घुसा हुआ है. पुलिया को एक तरफ से पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है. दूसरी तरफ पिंजरा लगा दिया गया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए 2 से 3 दिन का समय लग सकता है. तेंदुए को पकड़ते समय यह विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि कहीं किसी को कोई जानमाल का नुकसान ना हो. सुरक्षित रूप से उसे पकड़ लिया जाए. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस टीम संयुक्त रूप से लगातार नजर रखें हुए है. उन्होंने संभावना जताई है कि हो सकता है कि वह ट्यूटोरियल क्षेत्र या पूर्वांचल क्षेत्र के बलरामपुर से आया हो. लेकिन, यह जांच का विषय है. हमारी प्राथमिकता है कि उसे सुरक्षित पकड़ लिया जाए.
वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें सुबह यहां पर तेंदुए के होने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम के साथ कई रेंजो की टीम यहां सुबह से ही मौजूद है. किसी को कोई हानि न पहुंचा पाए, इसके लिए एक्सप्रेसवे के नीचे जो पाइप है, उसको एक तरफ से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 12 दिनों से वन विभाग को किसी जानवर के घूमने की सूचना मिल रही थी. लेकिन, कंफर्म नहीं था कि वह तेंदुआ ही है. धीरे- धीरे कई थाना क्षेत्र से कुछ वीडियो और फोटोज हमारे पास आए. तब जाकर कन्फर्म हुआ कि यह वही तेंदुआ है. लेकिन, सबसे अच्छी बात यह रही कि कहीं पर भी इसके द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. हम लोगों का भी यह प्रयास है कि सेफ पैसेज दिया जाए. तो यह अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाय.