मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में बुधवार को एक तेंदुआ जंगल से निकलकर गांव में घुस आया. गांव की बस्ती में तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल, आज सुबह बेलाही गांव में उस समय हड़कम मच गया, जब अभ्यारण वन्यजीव क्षेत्र जंगल से लगभग 500 मीटर दूर से निकलकर एक तेंदुए ने युवक को हमला करते हुए कच्चे मकान में घुस गया.
बताया जा रहा है कि बेलाही गांव के रहने वाले श्रवण कुमार आज सुबह शौच करते के लिए अपने घर से बाहर निकले, तो तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. साथ ही घर के अंदर घुसकर एक जगह बैठ गया. घायल श्रवण को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम तेंदुए के लिए ऑपरेशन चला रही है. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी जिले से मंगाया गया है. फिलहाल तेंदुए के गांव में घुसने से ग्रामीणों में दहशत माहौल है.
वहीं, इसको लेकर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि बेलाही गांव के एक घर में तेंदुआ होने की खबर मिली है, जिसको पकड़ने के लिए टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: बहराइच में खेत में काम कर रहे दो किसानों पर तेंदुए ने किया हमला, संघर्ष के बाद बची जान - Leopard attacks two farmers