हापुड़ : जिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में मानक चौक स्थित एक कुएं में तेंदुए का बच्चा पाया गया. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाल लिया. इलाके में पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ देखे जाने की खबरें आ रही थीं. वन विभाग ने खोजबीन भी की, लेकिन तेंदुए के निशान नहीं मिले थे. अब तेंदुआ का बच्चा पाए जाने के बाद इलाके में सनसनी है.
मानक चौक के पास किसान यशपाल के खेत में बने कुएं में तेंदुए का बच्चा गिरा हुआ था. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शायद 2 से 3 दिन से तेंदुए का बच्चा कुएं में पड़ा था. वह भूख-प्यास से परेशान था. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के बच्चे का रेस्क्यू कर उसका उपचार कराया. वन विभाग की टीम तेंदुए को अपने साथ ले गई है.
क्षेत्रीय वन अधिकारी करन सिंह का कहना है कि मानक चौक से एक सूचना आई थी कि एक तेंदुए का बच्चा कुएं में गिरा हुआ है. रेस्क्यू करने के बाद उसको रेंजर ऑफिस ले आए और उसका ट्रीटमेंट चल रहा है. तेंदुए का बच्चा करीब 3 से 4 माह का है. इस मामले में उसका ट्रीटमेंट करने पहुंचे डॉक्टर रंजन सिंह ने बताया कि तेंदुए के बच्चे को बाहर निकालने के बाद इलाज किया जा रहा है.
इधर कुंए में तेंदुए का बच्चा मिलने के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. चर्चा है कि तेंदुआ अपने परिवार के साथ ही आया होगा. जिसके बाद उसका बच्चा कुएं में गिर गया होगा. हालांकि अभी तक वन विभाग के अधिकारियों को अन्य किसी तेंदुए के सबूत नहीं मिले हैं.