बहराइच : जनपद के बिछिया कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में आए दिन हिंसक जानवरों के हमले होते रहते हैं. जानवरों के हमले में बहुत से लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है. वहीं, गुरुवार को भी सदर बीट के ग्राम पंचायत चहलवा के घोसियाना गांव में एक तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले में खेत में काम कर रहे दो किसान घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट के ग्राम पंचायत चहलवा के घोसियाना गांव में गुरुवार को कुछ किसान अपने खेत में काम कर रहे थे. तभी, किसान अजीब (43) व करीम पर खेत में काम करते समय तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले के बाद किसानों ने संघर्ष किया. इसके बाद किसी तरह किसान तेंदुए से खुद को बचाने में कामयाब हो गए. लेकिन, इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
तेंदुए के हमले के दौरान ग्रामीण जोर जोर से चिल्लाने लगे. जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकल गया. इसके बाद ग्रामीण घायल किसान को लेकर इलाज के लिए पीएचसी सुजौली लेकर गए, जहां उसे भर्ती कराया. इसके बाद चिकित्सकों ने किसान को सीएचसी मिहीपुरवा रेफर कर दिया. तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर वन रक्षक अब्दुल सलाम एवं वाचर विनोद ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है.
वनक्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : VIDEO, खेत को घेरकर खड़े थे ग्रामीण, अचानक बाहर निकला तेंदुआ और युवक पर बोल दिया हमला - Leopard Attack