श्रीनगर: पौड़ी जिले में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चाकीसैंण तहसील के मरखोला गांव का है. जहां गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया है. हमले में महिला के गाल, हाथ और कंधे पर गुलदार के नाखून से घाव हो गए. गनीमत रही कि महिला के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मरहम पट्टी और उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
मरखोला गांव की दीपा देवी पर गुलदार ने किया हमला: पौड़ी जिले के चाकीसैंण तहसील के नायब तहसीलदार पूरण प्रकाश सिंह रावत ने बताया मरखोला गांव की दीपा देवी पत्नी कमल सिंह (उम्र 52 वर्ष) जंगल में घास लेने गई थी. तभी जंगल में घात लगाए गुलदार ने दीपा देवी पर हमला कर दिया. हमले में महिला के गाल, हाथ और कंधे पर नाखून के निशान आए हैं.
वहीं, महिला किसी तरह से गुलदार के चंगुल से बच गई. इसके बाद महिला ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को आनन-फानन में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण में भर्ती कराया. जहां महिला का मरहम पट्टी के साथ उपचार किया गया. नायब तहसीलदार ने बताया कि अस्पताल से उपचार के बाद घायल महिला को छुट्टी मिल गई है. उन्होंने कहा कि वन विभाग को क्षेत्र में नियमित गश्त किए जाने और ग्रामीणों में मानव वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूकता बढ़ाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
मरखोला गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है. टीम लगातार गश्त कर रही है. गुलदार की गतिविधियां ज्यादा पाए जाने पर पिंजरा भी लगाया जाएगा. उच्चाधिकारियों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है. उच्चाधिकारियों में निदेश के बाद आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा. - दिनेश चंद्र नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी पैठाणी
ये भी पढ़ें-
- टिहरी पिपलोगी गांव में 12 साल की लड़की पर गुलदार ने किया हमला, बाल-बाल बची जान
- गुलदार ने घर के आंगन में ही किशोरी पर मारा झपट्टा, देखती रह गई मां, हमलों से सहमे ग्रामीण
- चंपावत में गुलदार ने अचानक किया हमला, बुजुर्ग ने कुदाल मारकर बचाई जान
- टिहरी में दिनदहाड़े गुलदार ने लड़की को बनाया निवाला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- रुद्रप्रयाग में गुलदार ने महिला को किया जख्मी, पहले भालू भी कर चुका हमला