ETV Bharat / state

मवेशियों को पानी पिलाने ले जा रहे व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला, हाथ और पीठ पर गहरे घाव - leopard attack on man in Uttarkashi

Leopard Attack On Man In Banadi उत्तरकाशी में एक व्यक्ति पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उक्त व्यक्ति को गर्दन,हाथ और पीठ पर गहरे जख्म आए हैं. बहरहाल घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

leopard attack on man in banadi
व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 7:18 PM IST

उत्तरकाशी: बनाड़ी गांव में मवेशियों को पानी पिलाने ले जा रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पीएचसी बनचौर पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.

चिन्यालीसौड़ विकासखंड की कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़ ने बताया कि बुधवार दोपहर को बनाड़ी निवासी बलवीर लाल उम्र 40 वर्ष अपनी गौशाला दतरूणा नामे तोक में मवेशियों को पानी पिलाने ले जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर पीछे से हमला कर दिया. हमले में बलवीर लाल के गर्दन,हाथ और पीठ पर गहरे घाव हैं. ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को वहां से भगाया. उसके बाद घायल को डिगेटी पुल तक पैदल लाया गया और फिर स्थानीय वाहन से पीएचसी बनचौरा भेजा गया.

उर्मिला रांगड़ ने बताया कि वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा ठप होने के कारण इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी विभाग और प्रशासन तक पहुंचाने में समस्या होती है. वहीं, धरासू रेंज अधिकारी जगमोहन गंगाड़ी ने बताया कि बनाड़ी में एक व्यक्ति पर गुलदार के हमले की सूचना मिली है,जिससे क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

उत्तरकाशी: बनाड़ी गांव में मवेशियों को पानी पिलाने ले जा रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पीएचसी बनचौर पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.

चिन्यालीसौड़ विकासखंड की कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़ ने बताया कि बुधवार दोपहर को बनाड़ी निवासी बलवीर लाल उम्र 40 वर्ष अपनी गौशाला दतरूणा नामे तोक में मवेशियों को पानी पिलाने ले जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर पीछे से हमला कर दिया. हमले में बलवीर लाल के गर्दन,हाथ और पीठ पर गहरे घाव हैं. ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को वहां से भगाया. उसके बाद घायल को डिगेटी पुल तक पैदल लाया गया और फिर स्थानीय वाहन से पीएचसी बनचौरा भेजा गया.

उर्मिला रांगड़ ने बताया कि वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा ठप होने के कारण इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी विभाग और प्रशासन तक पहुंचाने में समस्या होती है. वहीं, धरासू रेंज अधिकारी जगमोहन गंगाड़ी ने बताया कि बनाड़ी में एक व्यक्ति पर गुलदार के हमले की सूचना मिली है,जिससे क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.