उत्तरकाशी: बनाड़ी गांव में मवेशियों को पानी पिलाने ले जा रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पीएचसी बनचौर पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.
चिन्यालीसौड़ विकासखंड की कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़ ने बताया कि बुधवार दोपहर को बनाड़ी निवासी बलवीर लाल उम्र 40 वर्ष अपनी गौशाला दतरूणा नामे तोक में मवेशियों को पानी पिलाने ले जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर पीछे से हमला कर दिया. हमले में बलवीर लाल के गर्दन,हाथ और पीठ पर गहरे घाव हैं. ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को वहां से भगाया. उसके बाद घायल को डिगेटी पुल तक पैदल लाया गया और फिर स्थानीय वाहन से पीएचसी बनचौरा भेजा गया.
उर्मिला रांगड़ ने बताया कि वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा ठप होने के कारण इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी विभाग और प्रशासन तक पहुंचाने में समस्या होती है. वहीं, धरासू रेंज अधिकारी जगमोहन गंगाड़ी ने बताया कि बनाड़ी में एक व्यक्ति पर गुलदार के हमले की सूचना मिली है,जिससे क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-