पश्चिम चंपारण (बगहा) : बगहा के दियारा इलाके में गन्ने के खेत में छुपे तेंदुआ ने अचानक मजदूरों पर हमला कर दिया. इस घटना में 5 मजदूर घायल हो गए हैं. वन विभाग तेंदुआ के पगमार्क का लोकेशन ट्रेस करने में जुटा है. इधर मजदूर आपबीती सुनाते हुए काफी सहमा हुआ दिख रहा है.
बगहा में तेंदुए ने 5 लोगों पर किया हमला : मतलब साफ है कि, बगहा में बाघ के बाद अब तेंदुआ की मौजूदगी से लोग दहशत के साए में हैं. दरअसल धनहा थाना क्षेत्र के वंशी टोला में तेंदुआ ने खेत में काम करने गए मजदूरों पर हमला बोल दिया. जिसमें 5 किसान जख्मी हो गए हैं.
![ईटीवी भारत GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-12-2024/23083942_leopard-info.jpg)
किसी तरह बची जान : घायल मजदूरों को इलाज के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. तेंदुआ ने किसी के बांह पर काटा है तो किसी के कान और पैर को नोंच डाला है. तेंदुआ एक मजदूर के गर्दन दबोचने की फिराक में था. किसी तरह उसने अपनी जान बचाई.
''तेंदुआ का आतंक कई दिनों से इलाके में है. मेरे पालतू कुत्ते को उसने कुछ दिन पहले अपना निवाला बनाया था. आज जब हमलोग खेत में काम करने गए तभी गन्ना की खेत में घात लगाकर बैठे तेंदुआ ने हमपर हमला कर दिया. इस हमले में बड़े बुजुर्ग समेत 5 लोग घायल हुए हैं.''- घायल मजदूर
![LEOPARD ATTACK IN BAGAHA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-12-2024/bh-bgh-2-leopard-attack-on-labours-in-sugarcane-farm-vis-bh10036_10122024154819_1012f_1733825899_1017.jpg)
तेंदुआ को ट्रैक करने की कोशिश जारी : घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पगमार्क देखने के बाद बताया कि इस इलाके में तेंदुआ की उपस्थिति है. फिलहाल उसे ट्रैक किया जा रहा है. बता दें कि वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से भटका एक तेंदुआ कई दिनों से दियारा इलाके में भ्रमण कर रहा है. इस बीच वह लोगों को पीपी तटबंध पर भी दिखा था.
'अकेले खेत की तरफ ना जाएं' : बगहा रेंजर सुनील कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि, ''खेत के तरफ अकेले ना जाएं. यदि बहुत जरूरी हो तो समूह में आवाज और शोर करते हुए जाएं. वन विभाग के एक्सपर्ट कर्मियों द्वारा उसका लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है. शीघ्र ही उसे जंगल क्षेत्र में भगा दिया जाएगा.''
![LEOPARD ATTACK IN BAGAHA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-12-2024/bh-bgh-2-leopard-attack-on-labours-in-sugarcane-farm-vis-bh10036_10122024154819_1012f_1733825899_287.jpg)
बाघ से दहशत का था माहोल : बता दें कि पिछले हफ्ते ही वीटीआर जंगल से सटे गन्ना के खेत में एक बाघ ने चरवाहा के सामने ही उसके भैंस को मार डाला था. हालांकि वन विभाग के सतत प्रयास के बाद वह बाघ टी -40 वन क्षेत्र में घुस गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. अब दियारा में तेंदुए की उपस्थिति और हमला के बाद लोग डरे सहमे हैं.
ये भी पढ़ें :-
बगहा में बाघ ने किया भैंसे का शिकार, दहाड़ सुनकर भागे लोग
बिहार में बाघ के हमले में महिला की मौत, जंगल में खींचकर ले गया था TIGER
बगहा में स्वास्थ्य कर्मी पर तेंदुआ का हमला, साइकिल ने बचा ली जान, जानें कैसे?
बछड़े का शिकार किया.. लेकिन बिना मांस खाए लौटा तेंदुआ, दहशत में क्यों आए गाम्रीण जानें