ETV Bharat / state

Video : आदमखोर का अंबाला में "आतंक", बच्चे को जबड़े में दबाया, शोर मचाने पर छोड़कर भागा - Leopard Attack a Child in Ambala - LEOPARD ATTACK A CHILD IN AMBALA

Video of Leopard Attack in Ambala : हरियाणा के अंबाला में इन दिनों तेंदुए की दहशत फैली हुई है. तेंदुए ने मुलाना कस्बे के ठरवा गांव में एक बच्चे पर हमला करते हुए उसे जबड़े में दबा लिया. इस बीच लोगों ने तेंदुए को देख लिया और शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर मौके से भाग गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें तेंदुए को देखा जा सकता है. वहीं वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Leopard Attack a Child in Ambala of Haryana left it when people raised an alarm and ran away Video Surfaced
आदमखोर का अंबाला में "आतंक", बच्चे को जबड़े में दबाया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 15, 2024, 4:31 PM IST

आदमखोर का अंबाला में "आतंक" (Etv Bharat)

अंबाला : हरियाणा के अंबाला में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. आदमखोर हो चुका तेंदुआ लोगों पर अटैक करने से गुरेज नहीं कर रहा. तेंदुए ने अंबाला के मुलाना कस्बे के ठरवा गांव में अटैक कर दिया और एक मासूम को जबड़े में दबा लिया लेकिन इसी बीच लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर मौके से भाग गया. तेंदुए की एक्टिविटी को देखते हुए वन विभाग के साथ पुलिस विभाग की टीम अलर्ट पर है.

तेंदुए ने बच्चे को जबड़े में दबाया : अंबाला के मुलाना कस्बे के ठरवा गांव में रविवार देर शाम तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल पनप गया. इसी बीच तेंदुए ने ठरवा से एक 5 साल के बच्चे को अपने जबड़े में फंसा लिया. लोगों ने तेंदुए को देखकर शोर मचाया. इसी बीच तेंदुआ घायल बच्चे को थोड़ी दूर ले जाकर छोड़कर भाग गया. तेंदुए के जबड़े में फंसने के चलते बच्चे की हालत गंभीर है और बच्चे के जबड़े और गर्दन पर काफी गहरे जख्म बताए जा रहे हैं. परिजनों ने बच्चे को गंभीर हालत में नारायणगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी : तेंदुए की ख़बर मिलते ही गांव के सरपंच के पति प्रिंस ने वाइल्ड लाइफ समेत वन विभाग को सूचित कर दिया है. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं गांव में तेंदुए को देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण डर के चलते सहमे हुए हैं. वहीं पुलिस टीम भी अलर्ट मोड पर है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : पांच राशियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं ये सप्ताह, जानिए मेष से लेकर मीन तक का साप्ताहिक राशिफल

ये भी पढ़ें : अंबाला में गुंडाराज, गिड़गिड़ाती रही महिला, हवा में उठाकर पीटते रहे बदमाश, CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें : पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा की अचानक हो गई मौत, हिमाचल के कसौली का टूर कर लौटी थी

आदमखोर का अंबाला में "आतंक" (Etv Bharat)

अंबाला : हरियाणा के अंबाला में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. आदमखोर हो चुका तेंदुआ लोगों पर अटैक करने से गुरेज नहीं कर रहा. तेंदुए ने अंबाला के मुलाना कस्बे के ठरवा गांव में अटैक कर दिया और एक मासूम को जबड़े में दबा लिया लेकिन इसी बीच लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर मौके से भाग गया. तेंदुए की एक्टिविटी को देखते हुए वन विभाग के साथ पुलिस विभाग की टीम अलर्ट पर है.

तेंदुए ने बच्चे को जबड़े में दबाया : अंबाला के मुलाना कस्बे के ठरवा गांव में रविवार देर शाम तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल पनप गया. इसी बीच तेंदुए ने ठरवा से एक 5 साल के बच्चे को अपने जबड़े में फंसा लिया. लोगों ने तेंदुए को देखकर शोर मचाया. इसी बीच तेंदुआ घायल बच्चे को थोड़ी दूर ले जाकर छोड़कर भाग गया. तेंदुए के जबड़े में फंसने के चलते बच्चे की हालत गंभीर है और बच्चे के जबड़े और गर्दन पर काफी गहरे जख्म बताए जा रहे हैं. परिजनों ने बच्चे को गंभीर हालत में नारायणगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी : तेंदुए की ख़बर मिलते ही गांव के सरपंच के पति प्रिंस ने वाइल्ड लाइफ समेत वन विभाग को सूचित कर दिया है. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं गांव में तेंदुए को देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण डर के चलते सहमे हुए हैं. वहीं पुलिस टीम भी अलर्ट मोड पर है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : पांच राशियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं ये सप्ताह, जानिए मेष से लेकर मीन तक का साप्ताहिक राशिफल

ये भी पढ़ें : अंबाला में गुंडाराज, गिड़गिड़ाती रही महिला, हवा में उठाकर पीटते रहे बदमाश, CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें : पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा की अचानक हो गई मौत, हिमाचल के कसौली का टूर कर लौटी थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.