ETV Bharat / state

कैथल में लीलाराम के बिगड़े बोल, सुरजेवाला को दी चेतावनी, कहा- 'औकात में रहकर लड़े चुनाव, वरना हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं' - Leela Ram On Randeep Surjewala

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

Leela Ram On Randeep Surjewala: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा हाई है. ऐसे में नेताओं की जुबानी जंग भी तेज है. इस बीच कैथल विधायक लीलाराम के बिगड़े बोल भी सामने आए. उन्होंने रणदीप सुरजेवाला को कड़ी चेतावनी दे डाली और कहा कि औकात में रहकर सुरजेवाला चुनाव लड़े, वरना हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं. वहीं, सीएम नायब सैनी ने किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की.

Leela Ram On Randeep Surjewala
Leela Ram On Randeep Surjewala (Etv Bharat)
Leela Ram On Randeep Surjewala (Etv Bharat)

कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी उबाल है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियां भी तेज हो गई है. हरियाणा के कैथल जिले में विधायक लीलाराम ने रणदीप सुरजेवाला को भरे मंच से चेतावनी दी है. लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा, तो हम प्यार से चुनाव लड़ेंगे. अगर गुंडागर्दी दिखाओगे, तो शहर में हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है. अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी में है तो वक्त रहते दूर कर लें. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.

विधायक के बिगड़े बोल: बता दें कि आज उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे. लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला कार्यकर्ता आजकल बदतमीजी पर उतर आए हैं. वह जो होर्डिंग लगवाते हैं. उनको रात को उतरवा देते हैं. जो पोस्ट लगाए हैं, उनको फाड़ देते हैं. जबकि उन्होंने आजतक सुरजेवाला के कोई पोस्टर नहीं हटाए. लीला राम ने कहा कि अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी में है तो दूर कर ले. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.

सीएम का बड़ा ऐलान: वहीं, नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जूतमजूत है. न कांग्रेस की सरकार आनी है न उनकी चुनाव में जीत होगी और हिस्सेदारी पहले ही बांटने लग गए हैं. वहीं, सीएम नायब सैनी ने ऐलान किया कि 8 अक्टूबर के बाद हरियाणा किसानों की धान की फसल 3100 रुपये में खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान हित के लिए मजबूत कदम लेती है.

ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी में शामिल होंगी कुमारी सैलजा? मनोहर लाल के संभावनाओं वाले बयान के बाद बढ़ा सियासी पारा - Manohar Lal on Kumari Selja

ये भी पढ़ें: "मैं बनूंगा हरियाणा का डिप्टी CM, हुड्डा बनेंगे CM, ज्यादा लालच बुरी बला" - Neeraj sharma on Haryana Deputy CM

Leela Ram On Randeep Surjewala (Etv Bharat)

कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी उबाल है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियां भी तेज हो गई है. हरियाणा के कैथल जिले में विधायक लीलाराम ने रणदीप सुरजेवाला को भरे मंच से चेतावनी दी है. लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा, तो हम प्यार से चुनाव लड़ेंगे. अगर गुंडागर्दी दिखाओगे, तो शहर में हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है. अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी में है तो वक्त रहते दूर कर लें. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.

विधायक के बिगड़े बोल: बता दें कि आज उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे. लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला कार्यकर्ता आजकल बदतमीजी पर उतर आए हैं. वह जो होर्डिंग लगवाते हैं. उनको रात को उतरवा देते हैं. जो पोस्ट लगाए हैं, उनको फाड़ देते हैं. जबकि उन्होंने आजतक सुरजेवाला के कोई पोस्टर नहीं हटाए. लीला राम ने कहा कि अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी में है तो दूर कर ले. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.

सीएम का बड़ा ऐलान: वहीं, नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जूतमजूत है. न कांग्रेस की सरकार आनी है न उनकी चुनाव में जीत होगी और हिस्सेदारी पहले ही बांटने लग गए हैं. वहीं, सीएम नायब सैनी ने ऐलान किया कि 8 अक्टूबर के बाद हरियाणा किसानों की धान की फसल 3100 रुपये में खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान हित के लिए मजबूत कदम लेती है.

ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी में शामिल होंगी कुमारी सैलजा? मनोहर लाल के संभावनाओं वाले बयान के बाद बढ़ा सियासी पारा - Manohar Lal on Kumari Selja

ये भी पढ़ें: "मैं बनूंगा हरियाणा का डिप्टी CM, हुड्डा बनेंगे CM, ज्यादा लालच बुरी बला" - Neeraj sharma on Haryana Deputy CM

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.