ETV Bharat / state

इंडिया ब्लॉक को राजद की चेतावनी, सत्ता के पावर से नहीं चलेगा गठबंधन, एक इशारे पर हो जाएगा पूरा वोट ट्रांसफर - RJD conference in Palamu - RJD CONFERENCE IN PALAMU

RJD warning to India Bloc. पलामू में राजद के प्रमंडलीय सम्मेलन में नेताओं ने इंडिया बलॉक के नेताओं को साफ कह दिया है कि वे राजद को छोटा दल समझने की गलती न करें. एक इशारे में पूरा वोट ट्रांसफर हो जाएगा.

RJD warning to India Bloc
राजद का प्रमंडलीय सम्मेलन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2024, 8:54 PM IST

पलामू: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमंडल स्तरीय महासम्मेलन में नेताओं ने इंडिया ब्लॉक के गठबंधन को लेकर कई सवाल उठाए है. महागठबंधन में अपने हिस्सेदारी के साथ-साथ सरकार को लेकर भी बातें हुई है. खुले मन से नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन नहीं तोड़ना चाहता है लेकिन नीचे भी नहीं रहना चाहता है. नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को छोटी पार्टी समझने की कोशिश ना करें. राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक कार्यकर्ता मजबूत है एवं एक इशारे पर किसी की सीट की तस्वीर बदल सकती है.

प्रमंडलीय सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से कहा गया कि राष्ट्रीय जनता दल पूरे झारखंड में 35 विधानसभा सीटों पर मजबूत है. पार्टी 17 सीटें गठबंधन के साथियों के लिए छोड़ रही है, वहीं 17 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल की दावेदारी है. प्रमंडलीय सम्मेलन को राजद के प्रभारी जयप्रकाश नारायण, महासचिव भोला यादव, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने संबोधित किया.

राजद नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

"विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के मनोबल को उंचा एवं समृद्ध किया जा रहा है. गठबंधन दल के नेता मिल बैठकर शीट शेयरिंग करेंगे जहां तक राष्ट्रीय जनता दल कि सीट शेयरिंग की बात है राजद 35 सीटों पर मजबूत है, 35 के आधा 17 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल की दावेदारी है." - भोला प्रसाद यादव, महासचिव, राजद

कई सीटों पर राजद ने जीता है चुनाव

प्रमंडलीय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कई सीटों पर चुनाव जीत चुका है और मजबूत जनाधार वाला है. राष्ट्रीय जनता दल मजबूती के साथ झारखंड का चुनाव लड़ रही है. प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव भोला प्रसाद यादव ने कहा राष्ट्रीय जनता दल को लोग छोटा समझने की कोशिश ना करें राष्ट्रीय जनता दल मजबूत है. लालू यादव के इशारे पर पूरा वोट ट्रांसफर हो जाएगा, राष्ट्रीय जनता दल बड़ा दल है.

सत्ता के पावर से नहीं चलेगा गठबंधन

प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार के जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान बनी रहनी चाहिए, उन्हें रोना नहीं चाहिए. रोना क्यों है? पांच वर्ष मेहनत किया है तो फिर क्यों रो रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि पार्टी गठबंधन नहीं तोड़ना चाहती है लेकिन नीचे भी नहीं रहना चाहती है, सत्ता के पावर से गठबंधन नहीं चलेगा.

यह भी पढ़ें:

राजद सम्मेलन में झामुमो के खिलाफ लगे नारे, कार्यकर्ताओं की चेतावनी- जेएमएम से हुआ गठबंधन तो दे देंगे इस्तीफा - Slogans raised against JMM

पलामू-चतरा में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनावी अभियान का आगाज करेगा राजद, बिहार के ये दिग्गज नेता भी करेंगे शिरकत - RJD workers CONFERENCE IN JHARKHAND

झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास का स्पीड ब्रेकर है- राजनाथ सिंह - Rajnath Singh

पलामू: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमंडल स्तरीय महासम्मेलन में नेताओं ने इंडिया ब्लॉक के गठबंधन को लेकर कई सवाल उठाए है. महागठबंधन में अपने हिस्सेदारी के साथ-साथ सरकार को लेकर भी बातें हुई है. खुले मन से नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन नहीं तोड़ना चाहता है लेकिन नीचे भी नहीं रहना चाहता है. नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को छोटी पार्टी समझने की कोशिश ना करें. राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक कार्यकर्ता मजबूत है एवं एक इशारे पर किसी की सीट की तस्वीर बदल सकती है.

प्रमंडलीय सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से कहा गया कि राष्ट्रीय जनता दल पूरे झारखंड में 35 विधानसभा सीटों पर मजबूत है. पार्टी 17 सीटें गठबंधन के साथियों के लिए छोड़ रही है, वहीं 17 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल की दावेदारी है. प्रमंडलीय सम्मेलन को राजद के प्रभारी जयप्रकाश नारायण, महासचिव भोला यादव, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने संबोधित किया.

राजद नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

"विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के मनोबल को उंचा एवं समृद्ध किया जा रहा है. गठबंधन दल के नेता मिल बैठकर शीट शेयरिंग करेंगे जहां तक राष्ट्रीय जनता दल कि सीट शेयरिंग की बात है राजद 35 सीटों पर मजबूत है, 35 के आधा 17 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल की दावेदारी है." - भोला प्रसाद यादव, महासचिव, राजद

कई सीटों पर राजद ने जीता है चुनाव

प्रमंडलीय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कई सीटों पर चुनाव जीत चुका है और मजबूत जनाधार वाला है. राष्ट्रीय जनता दल मजबूती के साथ झारखंड का चुनाव लड़ रही है. प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव भोला प्रसाद यादव ने कहा राष्ट्रीय जनता दल को लोग छोटा समझने की कोशिश ना करें राष्ट्रीय जनता दल मजबूत है. लालू यादव के इशारे पर पूरा वोट ट्रांसफर हो जाएगा, राष्ट्रीय जनता दल बड़ा दल है.

सत्ता के पावर से नहीं चलेगा गठबंधन

प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार के जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान बनी रहनी चाहिए, उन्हें रोना नहीं चाहिए. रोना क्यों है? पांच वर्ष मेहनत किया है तो फिर क्यों रो रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि पार्टी गठबंधन नहीं तोड़ना चाहती है लेकिन नीचे भी नहीं रहना चाहती है, सत्ता के पावर से गठबंधन नहीं चलेगा.

यह भी पढ़ें:

राजद सम्मेलन में झामुमो के खिलाफ लगे नारे, कार्यकर्ताओं की चेतावनी- जेएमएम से हुआ गठबंधन तो दे देंगे इस्तीफा - Slogans raised against JMM

पलामू-चतरा में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनावी अभियान का आगाज करेगा राजद, बिहार के ये दिग्गज नेता भी करेंगे शिरकत - RJD workers CONFERENCE IN JHARKHAND

झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास का स्पीड ब्रेकर है- राजनाथ सिंह - Rajnath Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.