ETV Bharat / state

लखनऊ में 38 करोड़ रुपये से सड़क, पार्क और हेरिटेज जोन को संवारेगा LDA, जनेश्वर मिश्र पार्क-रिवर फ्रंट में बनेगा एडवेंचर जोन - LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से कराए जाने वाले विकास एवं सौंदर्यीकरण के 47 कार्यों को दी मंजूरी.

लखनऊ में प्राधिकरण की बैठक.
लखनऊ में प्राधिकरण की बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 10:21 PM IST

लखनऊ: विकास प्राधिकरण लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से शहर की सड़कों, पार्कों व हेरिटेज जोन को संवारेगा. प्राधिकरण ने सोमवार को क्षेत्रीय अवस्थापना निधि की बैठक में विकास एवं सौंदर्यीकरण के 47 कार्यों को मंजूरी दी है. इसके अलावा गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क व रिवर फ्रंट में एडवेंचर जोन विकसित किया जाएगा. बैठक के दौरान निजी कंपनियों द्वारा एडवेंचर जोन में विकसित की जाने वाली मनोरंजक गतिविधियों का समिति के समक्ष प्रेजेन्टेशन दिया गया.

47 कार्यों को दी गई स्वीकृति:लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से कराए जाने वाले विकास एवं सौंदर्यीकरण के 47 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें मुख्यतः पांच करोड़ रुपये की लागत से शहर के नजूल पार्कों में प्रकाश व्यवस्था व नलकूपों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा 3.50 करोड़ रूपये की लागत से हेरिटेज काॅरिडोर में रेजीडेंसी के वाह्य क्षेत्र में प्लेसमेकिंग का कार्य व 3 करोड़ रूपये से शहर में विभिन्न स्थानों पर कलात्मक वाॅल पेन्टिंग के कार्य कराये जाएंगे. इस क्रम में हेरिटेज काॅरिडोर में कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसमें लगभग 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसी तरह 1.50 करोड़ रुपये की लागत से कैसरबाग चौराहे की रोटरी के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त गोमती रिवर फ्रंट पर लोहिया सेतु से गांधी सेतु के मध्य निष्क्रीय पड़े म्यूजिक सिस्टम को पुनः सही कराकर संचालित कराया जाएगा. जिसके लिए 2.50 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं.

अर्जुनगंज में लगेगी धनुर्धर अर्जुन की ब्रांज प्रतिमा : एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में पुलिस मुख्यालय से ओरेन्जी सोसाइटी तक नव निर्मित रोड पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य 1.65 करोड़ की लागत से कराया जाएगा. वहीं, लगभग 42 लाख की लागत से अर्जुनगंज चौराहा स्थित तिकोना पार्क में धनुर्धर अर्जुन की ब्रांज प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

किला मोहम्मदी में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण : कानपुर रोड योजना के ग्राम-किला मोहम्मदी में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराया जाएगा. आलमबाग में प्राधिकरण की सिण्डर्स डम्प योजना में स्थित दुकानों के सामने 1.20 करोड़ रुपये से सड़क व नाली का निर्माण करवाया जाएगा. इसके अलावा 1.66 करोड़ रुपये से सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-ई में सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नाली का निर्माण कराया जाएगा. लगभग 2.35 करोड़ रुपये से जानकीपुरम विस्तार में मुलायम तिराहे से अटल तिराहे तक क्षतिग्रस्त सड़कों का सुदृ़ढ़ीकरण व ऐशबाग योजना में व्यापार मण्डल कार्यालय के पास सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

हर वर्ग को आकर्षित करेगा एडवेंचर जोन : जनेश्वर मिश्र पार्क व गोमती रिवर फ्रंट में ऐसा एडवेंचर जोन विकसित किया जाएगा, जो बच्चों के साथ-साथ हर वर्ग को आकर्षित करेगा. सोमवार को पारिजात सभागार में हुई बैठक में स्पोर्ट्स व इंटरटेनमेंट क्षेत्र की दक्ष संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रोजेक्ट का प्रेजेन्टेशन दिया. मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एडवेंचर जोन में बैटरी संचालित गो-कार्ट, बुल राइड, वाॅटर स्लाइड, टैªम्पोलीन पार्क, मेज, टाॅय ट्रेन, किड्स एरिया व कंटेनर कैफे आदि विकसित किए जाएंगे. इसके लिए सम्बंधित को विस्तृत डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सजाया गया इको फ्रेंडली 'गांव', निर्माण में प्लास्टिक का नहीं किया गया है प्रयोग, जानिए क्या है खास

लखनऊ: विकास प्राधिकरण लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से शहर की सड़कों, पार्कों व हेरिटेज जोन को संवारेगा. प्राधिकरण ने सोमवार को क्षेत्रीय अवस्थापना निधि की बैठक में विकास एवं सौंदर्यीकरण के 47 कार्यों को मंजूरी दी है. इसके अलावा गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क व रिवर फ्रंट में एडवेंचर जोन विकसित किया जाएगा. बैठक के दौरान निजी कंपनियों द्वारा एडवेंचर जोन में विकसित की जाने वाली मनोरंजक गतिविधियों का समिति के समक्ष प्रेजेन्टेशन दिया गया.

47 कार्यों को दी गई स्वीकृति:लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से कराए जाने वाले विकास एवं सौंदर्यीकरण के 47 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें मुख्यतः पांच करोड़ रुपये की लागत से शहर के नजूल पार्कों में प्रकाश व्यवस्था व नलकूपों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा 3.50 करोड़ रूपये की लागत से हेरिटेज काॅरिडोर में रेजीडेंसी के वाह्य क्षेत्र में प्लेसमेकिंग का कार्य व 3 करोड़ रूपये से शहर में विभिन्न स्थानों पर कलात्मक वाॅल पेन्टिंग के कार्य कराये जाएंगे. इस क्रम में हेरिटेज काॅरिडोर में कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसमें लगभग 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसी तरह 1.50 करोड़ रुपये की लागत से कैसरबाग चौराहे की रोटरी के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त गोमती रिवर फ्रंट पर लोहिया सेतु से गांधी सेतु के मध्य निष्क्रीय पड़े म्यूजिक सिस्टम को पुनः सही कराकर संचालित कराया जाएगा. जिसके लिए 2.50 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं.

अर्जुनगंज में लगेगी धनुर्धर अर्जुन की ब्रांज प्रतिमा : एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में पुलिस मुख्यालय से ओरेन्जी सोसाइटी तक नव निर्मित रोड पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य 1.65 करोड़ की लागत से कराया जाएगा. वहीं, लगभग 42 लाख की लागत से अर्जुनगंज चौराहा स्थित तिकोना पार्क में धनुर्धर अर्जुन की ब्रांज प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

किला मोहम्मदी में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण : कानपुर रोड योजना के ग्राम-किला मोहम्मदी में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराया जाएगा. आलमबाग में प्राधिकरण की सिण्डर्स डम्प योजना में स्थित दुकानों के सामने 1.20 करोड़ रुपये से सड़क व नाली का निर्माण करवाया जाएगा. इसके अलावा 1.66 करोड़ रुपये से सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-ई में सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नाली का निर्माण कराया जाएगा. लगभग 2.35 करोड़ रुपये से जानकीपुरम विस्तार में मुलायम तिराहे से अटल तिराहे तक क्षतिग्रस्त सड़कों का सुदृ़ढ़ीकरण व ऐशबाग योजना में व्यापार मण्डल कार्यालय के पास सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

हर वर्ग को आकर्षित करेगा एडवेंचर जोन : जनेश्वर मिश्र पार्क व गोमती रिवर फ्रंट में ऐसा एडवेंचर जोन विकसित किया जाएगा, जो बच्चों के साथ-साथ हर वर्ग को आकर्षित करेगा. सोमवार को पारिजात सभागार में हुई बैठक में स्पोर्ट्स व इंटरटेनमेंट क्षेत्र की दक्ष संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रोजेक्ट का प्रेजेन्टेशन दिया. मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एडवेंचर जोन में बैटरी संचालित गो-कार्ट, बुल राइड, वाॅटर स्लाइड, टैªम्पोलीन पार्क, मेज, टाॅय ट्रेन, किड्स एरिया व कंटेनर कैफे आदि विकसित किए जाएंगे. इसके लिए सम्बंधित को विस्तृत डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सजाया गया इको फ्रेंडली 'गांव', निर्माण में प्लास्टिक का नहीं किया गया है प्रयोग, जानिए क्या है खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.