लखनऊ : राजधानी में अवैध रूप से बनाई जा रही बिल्डिंग के खिलाफ एलडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सोमवार को भी कार्रवाई की गई. प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने चिनहट के मल्हौर क्षेत्र में कार्रवाई की है. बिल्डर द्वारा अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे निर्माणाधीन 5 हाउस को सील किया गया है.
प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि चिनहट के निजामपुर मल्हौर में एक भट्टे के पास 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लाट पर अवैध रूप से 5 भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र पास कराये बिना किये जा रहे निर्माण कार्य के खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था. कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सोमवार को सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया गया है.
राजधानी में एलडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है. ये पहली बार नहीं है जब एलडीए ने रो हाउस को सील किया है, इससे पहले बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही बिल्डिंगों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की है. इससे पहले बीकेटी, चिनहट, पीजीआई इलाके में भी दर्जनों अवैध बिल्डिंग के खिलाफ एलडीए ने सीलिंग की कार्रवाई की है. अवैध बिल्डिंग के साथ-साथ अवैध रूप से डेवलअप की जा रही आवासीय काॅलोनियों के खिलाफ एलडीए एक्शन मोड में है. लखनऊ में पिछले एक महीने में दर्जनों आवासीय काॅलोनियों के खिलाफ एक्शन करते हुए ध्वस्तीकरण किया गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में एलडीए ने अवैध निर्माण पर की अब ये बड़ी कार्रवाई - Lda News
यह भी पढ़ें : लखनऊ में अवैध निर्माण पर LDA का बड़ा एक्शन, कई इलाकों में निर्माण हुए सील - Lda News