लखनऊ: शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही.बुधवार को प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज व मोहनलालगंज क्षेत्र में 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया. इसके अलावा कृष्णानगर और सरोजनी नगर में तीन अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए.
प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुलतानपुर रोड स्थित ग्राम-मलौली में 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी. इसी तरह गोसाईंगंज के ग्राम-कुरियाना में 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इस अवैध प्लाटिंग को लेकर कोर्ट से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित हुए थे. इसी के पालन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, गेट व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया.
न्यू जेल रोड पर भी गरजा बुलडोजरः प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज में न्यू जेल रोड पर खुजौली चौराहे के पास 6 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इसे भी ध्वस्त कर दिया गया है.
अवैध निर्माण सील: प्रवर्तन जोन तीन की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि कृष्णानगर के पंडित खेड़ा में सदरौना रोड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था. इसी तरह 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बने भवन में फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था. सरोजनीनगर में पिपरसण्ड रोड पर 40 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा था. सभी निर्माण बिना मानचित्र के हो रहे थे. कोर्ट के आदेश पर सभी अवैध निर्माण सील कर दिए गए.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में LDA अफसरों ने घर किया सील; परिवार 5 घंटे तक रहा कैद, दो साल का बच्चा भूखा-प्यासा खड़ा रहा
लखनऊ में LDA का फिर एक्शन, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, तीन निर्माण सील - LDA NEWS
LDA News: अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 12, 2024, 6:43 AM IST
|Updated : Dec 12, 2024, 6:48 AM IST
लखनऊ: शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही.बुधवार को प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज व मोहनलालगंज क्षेत्र में 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया. इसके अलावा कृष्णानगर और सरोजनी नगर में तीन अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए.
प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुलतानपुर रोड स्थित ग्राम-मलौली में 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी. इसी तरह गोसाईंगंज के ग्राम-कुरियाना में 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इस अवैध प्लाटिंग को लेकर कोर्ट से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित हुए थे. इसी के पालन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, गेट व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया.
न्यू जेल रोड पर भी गरजा बुलडोजरः प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज में न्यू जेल रोड पर खुजौली चौराहे के पास 6 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इसे भी ध्वस्त कर दिया गया है.
अवैध निर्माण सील: प्रवर्तन जोन तीन की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि कृष्णानगर के पंडित खेड़ा में सदरौना रोड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था. इसी तरह 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बने भवन में फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था. सरोजनीनगर में पिपरसण्ड रोड पर 40 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा था. सभी निर्माण बिना मानचित्र के हो रहे थे. कोर्ट के आदेश पर सभी अवैध निर्माण सील कर दिए गए.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में LDA अफसरों ने घर किया सील; परिवार 5 घंटे तक रहा कैद, दो साल का बच्चा भूखा-प्यासा खड़ा रहा