lda news: लखनऊ : LDA रिक्त फ्लैट्स को बेचने के लिए योजना लाएगा. जिसमें रिक्त फ्लैट्स को बेचने के लिए ग्राहकों को अनेक सुविधाएं दी जाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों के निस्तारण के सम्बंध में अधिकारियों व अभियंताओं के साथ अहम बैठक की. इसमें उपाध्यक्ष ने ट्रांजेक्शन एडवाइजर को निर्देशित किया कि जिन अपार्टमेंट्स में अधिक फ्लैट रिक्त हैं, उनमें भवनों की लागत, कार्पेट एरिया आदि की समीक्षा करते हुए ऐसी कार्ययोजना बनाई जाए, जिससे कि इन भवनों को बेचा जा सके.
उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में 4 बीएचके फ्लैट्स की अधिक डिमाण्ड है. ऐसे में कानपुर रोड योजना स्थित अश्लेषा, भरणी व मघा अपार्टमेंट में 2 बीएचके के दो फ्लैटों को मिलाकर 4 बीएचके फ्लैट तैयार करके बेचा जा सकता है. इसके लिए उन्होंने पीआईयू सेल में तैनात अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये. साथ ही रश्मि लोक अपार्टमेंट में स्टूडियो फ्लैट तैयार करने सम्बंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये. उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रस्ताव तैयार करते समय फ्लैटों की संरचना व स्ट्रक्चर की मजबूती का परीक्षण अनिवार्य रूप से करा लिया जाए.
इसके अलावा जिन अपार्टमेंट्स में सिविल कार्य अधूरे या अधोमानक हैं। उनमें संयुक्त टीम स्थल निरीक्षण करके कमियों को ढूंढे तथा जहां-जहां सुधार की आवश्यकता है, उसका एस्टीमेट तैयार कराके कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए. उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि जिन अपार्टमेंट्स में अधिक फ्लैट खाली हैं, उनमें फर्नीचर आदि से लैस एक माॅडल फ्लैट तैयार कराया जाए. साथ ही उनकी व्यापक स्तर पर मार्केटिंग कराई जाए, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को प्राइम लोकेशन पर स्थित इन सम्पत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और लोग माॅडल फ्लैट देखकर सम्पत्ति खरीद सकें.
इस दौरान गोमती नगर के विराज खण्ड में प्रस्तावित सेकेंड इनिंग होम्स का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए फ्लैटों के साथ ही सभी जरूरी सुविधाएं भी विकसित की जानी हैं. इसे इस तरह डिजाइन किया जाए कि भवनों की लागत अधिक न हो और पात्र व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सकें. उपाध्यक्ष ने योजना की डीपीआर का परीक्षण कराकर निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिये हैं. बैठक में सचिव विवेक श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह व मुख्य नगर नियोजक केके गौतम समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.
ये भी पढे़ंः लखनऊ से बनारस के लिए मिलने लगीं सीधी फ्लाइट्स, पढ़ें पूरी डिटेल्स