ETV Bharat / state

LDA की मोहान रोड योजना में 1617 प्लॉट और 56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 4 सेक्टरों का एक साथ होगा रजिस्ट्रेशन - LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY

लोगों को घूमने टहलने के लिए बनेंगे 18 बड़े-बड़े पार्क, LDA के उपाध्यक्ष ने निरीक्षण कर विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

मोहान रोड योजना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते अधिकारी.
मोहान रोड योजना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते अधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 8:47 PM IST

Updated : Dec 18, 2024, 8:17 AM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी मोहान रोड योजना के सेक्टर-3, 4, 6 एवं 7 के भूखण्डों का पंजीकरण एक साथ खोलेगा. इसके लिए प्रथम चरण में इन चार सेक्टरों का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को योजना का निरीक्षण करके इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मशीन व श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए.

56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग के 22 भूखंडः वर्तमान में ग्राम-कलियाखेड़ा की अर्जित भूमि पर सेक्टर-6 का विकास कार्य किया जा रहा है. जिसमें सड़क की मार्किंग, सरफेस ड्रेसिंग व लेवलिंग का कार्य करते हुए ले-आउट को धरातल पर उतार दिया गया है. इसके बाद लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, नाली व सीवर का कार्य कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि पेड़ आदि परिसम्पत्तियों का मुआवजा वितरित करते हुए सेक्टर-3, 4 एवं 7 में भी विकास कार्य शुरू करवाया जाए. उपाध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर-3, 6 एवं 7 में 112.50 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 1617 भूखण्ड विकसित किये जाएंगे. इसके अलावा सेक्टर-4 में लगभग 56 एकड़ क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग के 22 भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे. सेक्टरों में लोगों की सुविधा के लिए 18 बड़े-बड़े पार्क भी विकसित किये जाएंगे.

मोहान रोड योजना लेआउट.
मोहान रोड योजना लेआउट. (Photo Credit; ETV Bharat)
कलियाखेड़ा में भी बनेगा साइट ऑफिसः वर्तमान में मोहान रोड योजना में 25 ट्रैक्टर, पांच जेसीबी, तीन टोटल स्टेशन मशीन, एक ग्रेडर मशीन व पांच रोलर से कार्य किया जा रहा था. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि मशीन व श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करते हुए विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए. निरीक्षण में पाया गया कि योजना का साइट ऑफिस ग्राम-प्यारेपुर में बना है, जहां से सेक्टर-6 की दूरी काफी अधिक है. इस पर निर्देश दिये कि ग्राम-प्यारेपुर की तरह कलियाखेड़ा में भी साइट ऑफिस बनवाया जाए. जिससे कि कार्यों का सम्पादन व्यवस्थित तरीके से किया जा सके.
मोहान रोड योजना के प्लॉट.
मोहान रोड योजना के प्लॉट. (Photo Credit; ETV Bharat)
देवपुर पारा योजना में बढ़ायी जाएगी पार्किंग की संख्याः उपाध्यक्ष ने देवपुर पारा आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया. जिसमें पाया कि एसएमआईजी व एमआईजी के कुल 1520 फ्लैट्स के सापेक्ष पार्किंग की संख्या कम है. इस पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना में रिक्त भूमि पर बेसमेंट पार्किंग व उसके ऊपर पार्क बनवाया जाए. इसके अलावा सोसाइटी में लगे पुराने झूलों को हटाकर नये आकर्षक झूले लगवाये जाएं. इसके बाद उपाध्यक्ष ने योजना में निर्मित किये जा रहे ईडब्ल्यूएस भवनों का निरीक्षण किया. कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अगर दो सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाया जाए. इस मौके पर संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय एवं शशिभूषण पाठक व अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे.इसे भी पढ़ें-लखनऊ में LDA ने इन मोहल्लों में सील किए अवैध निर्माण

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी मोहान रोड योजना के सेक्टर-3, 4, 6 एवं 7 के भूखण्डों का पंजीकरण एक साथ खोलेगा. इसके लिए प्रथम चरण में इन चार सेक्टरों का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को योजना का निरीक्षण करके इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मशीन व श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए.

56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग के 22 भूखंडः वर्तमान में ग्राम-कलियाखेड़ा की अर्जित भूमि पर सेक्टर-6 का विकास कार्य किया जा रहा है. जिसमें सड़क की मार्किंग, सरफेस ड्रेसिंग व लेवलिंग का कार्य करते हुए ले-आउट को धरातल पर उतार दिया गया है. इसके बाद लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, नाली व सीवर का कार्य कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि पेड़ आदि परिसम्पत्तियों का मुआवजा वितरित करते हुए सेक्टर-3, 4 एवं 7 में भी विकास कार्य शुरू करवाया जाए. उपाध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर-3, 6 एवं 7 में 112.50 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 1617 भूखण्ड विकसित किये जाएंगे. इसके अलावा सेक्टर-4 में लगभग 56 एकड़ क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग के 22 भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे. सेक्टरों में लोगों की सुविधा के लिए 18 बड़े-बड़े पार्क भी विकसित किये जाएंगे.

मोहान रोड योजना लेआउट.
मोहान रोड योजना लेआउट. (Photo Credit; ETV Bharat)
कलियाखेड़ा में भी बनेगा साइट ऑफिसः वर्तमान में मोहान रोड योजना में 25 ट्रैक्टर, पांच जेसीबी, तीन टोटल स्टेशन मशीन, एक ग्रेडर मशीन व पांच रोलर से कार्य किया जा रहा था. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि मशीन व श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करते हुए विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए. निरीक्षण में पाया गया कि योजना का साइट ऑफिस ग्राम-प्यारेपुर में बना है, जहां से सेक्टर-6 की दूरी काफी अधिक है. इस पर निर्देश दिये कि ग्राम-प्यारेपुर की तरह कलियाखेड़ा में भी साइट ऑफिस बनवाया जाए. जिससे कि कार्यों का सम्पादन व्यवस्थित तरीके से किया जा सके.
मोहान रोड योजना के प्लॉट.
मोहान रोड योजना के प्लॉट. (Photo Credit; ETV Bharat)
देवपुर पारा योजना में बढ़ायी जाएगी पार्किंग की संख्याः उपाध्यक्ष ने देवपुर पारा आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया. जिसमें पाया कि एसएमआईजी व एमआईजी के कुल 1520 फ्लैट्स के सापेक्ष पार्किंग की संख्या कम है. इस पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना में रिक्त भूमि पर बेसमेंट पार्किंग व उसके ऊपर पार्क बनवाया जाए. इसके अलावा सोसाइटी में लगे पुराने झूलों को हटाकर नये आकर्षक झूले लगवाये जाएं. इसके बाद उपाध्यक्ष ने योजना में निर्मित किये जा रहे ईडब्ल्यूएस भवनों का निरीक्षण किया. कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अगर दो सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाया जाए. इस मौके पर संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय एवं शशिभूषण पाठक व अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे.इसे भी पढ़ें-लखनऊ में LDA ने इन मोहल्लों में सील किए अवैध निर्माण
Last Updated : Dec 18, 2024, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.