लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर में गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया. प्रवर्तन जोन-दो की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में आठ बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया.
प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि कुबेर, जगन्नाथ, अरुण कुमार निगम द्वारा ग्राम-सोनई कजेहरा में आठ बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध न्यायालय ने ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण कराया गया. आठ बीघे में विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस आदि को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.
लखनऊ में लगातार हो रही कार्रवाई
बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से राजधानी में अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी और बिना नक्शा पास कराए हो निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है. विभिन्न जोन में अभियान चलाकर ऐसी अवैध कॉलोनी को चिन्हित किया जा रहा है, जो एलडीए के मानक के विपरीत डेवलप की गई है. साथ ही उन भावनाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है जो अवैध रूप से बनाए गए हैं. इन अवैध भवनों और विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ प्राधिकरण धवस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. पिछले दिनों बीकेटी मोहनलालगंज चिनहट में अवैध प्लानिंग व भवन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में LDA का फिर एक्शन, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, तीन निर्माण सील