लखनऊ: LDA अपनी 50वीं वर्षगांठ पर लोगों के लिए बंपर ऑफर लेकर आया है. इसमें ‘पहले आओ पहले पाओ' योजना के तहत 08 आवासीय योजनाओं में अलग-अलग कैटेगरी के करीब 2500 फ्लैट्स पर 1 लाख से लेकर 2.50 लाख रुपये की छूट मिलेगी. यह बंपर ऑफर 21 अक्टूबर से लेकर 31 दिसम्बर 2024 तक ही रहेगा. इसके अलावा इन फ्लैट्स पर पूर्व में दी जा रही सभी प्रकार की छूट भी प्रभावी रहेंगी. इस प्रस्ताव को लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में इस फेस्टिव सीजन पर लखनऊ में आशियाना लेने का सपना देख रहे लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी.
खरीदारों को कई सहूलियत: एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि खरीददारों को कई प्रकार की सहूलियत व छूट दी जा रही है. इस क्रम में 45 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 06 प्रतिशत की छूट, 60 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 05 प्रतिशत, 75 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 04 प्रतिशत, 90 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 03 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
योजना की खास बातें
- LDA 8 आवासीय योजनाओं में दे रहा फ्लैट्स.
- फ्लैट्स की कीमत के आधार पर एक से लेकर ढाई लाख रुपये तक की छूट.
- एलडीए का यह ऑफर इस साल दिसंबर के अंत तक ही.
- बेचे जा रहे फ्लैट्स की कीमत 23 लाख से 1.08 करोड़ रुपये तक है.
- पूर्व में दी जा रहीं अन्य छूट भी नए ऑफर के साथ प्रभावी रहेंगी.
- इस साल दिसंबर में ही एलडीए के 50 वर्ष होंगे पूरे.
छूट पर छूट का लाभ उठाएं : उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि दिसम्बर 2024 में लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस उपलक्ष्य पर ‘पहले आओ पहले-पाओ' के तहत उपलब्ध फ्लैट्स पर बम्पर ऑफर निकाला जा रहा है. इसके अनुसार 22 लाख से 50 लाख रुपये कीमत के फ्लैट का पंजीकरण/आवंटन कराने पर एक लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रुपये की छूट और 75 लाख रुपये से अधिक कीमत के फ्लैटों पर 2.50 लाख की छूट दी जाएगी. उपाध्यक्ष के मुताबिक यह बम्पर ऑफर 21 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक ही मान्य रहेगा. निर्धारित अवधि में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को इस बम्पर ऑफर का लाभ तो मिलेगा ही, साथ में पहले से दी जा रही सभी प्रकार की छूट अलग से मिलेंगी.
इन योजनाओं में उपलब्ध हैं फ्लैट
- गोमती नगर योजना
- जानकीपुरम योजना
- प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)
- अलीगंज योजना
- ऐशबाग योजना
- कानपुर रोड योजना
- देवपुर पारा योजना
- शारदा नगर योजना
500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के फ्लैट : प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के 01 बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके व 4 बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं. जिनकी कीमत लगभग 23 लाख से 1.08 करोड़ रुपये तक है. इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत व सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत कब्जा भी दिया जा रहा है. इसके अलावा नये नियम व शर्तों के तहत कोई भी व्यक्ति/परिवार किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकेंगे. साथ में विभिन्न अपार्टमेंट्स में 2 बीएचके के दो फ्लैट को जोड़कर बड़ा फ्लैट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है.
एक वर्ष के लिए फ्रीज किए गए दाम : वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि यह बंपर ऑफर ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के अंतर्गत उपलब्ध फ्लैटों पर ही लागू होगा. इसके लिए फ्लैटों की कीमत में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है. बल्कि सहूलियत के लिए फ्लैटों की कीमत को पुनः 01 वर्ष के लिए फ्रीज कर दिया गया है. बताया कि बम्पर ऑफर के तहत विशेष छूट व रिक्त फ्लैटों की कीमत को 01 वर्ष के लिए फ्रीज किए जाने के प्रस्ताव को प्राधिकरण बोर्ड से परिचालन के माध्यम से स्वीकृत कराया गया है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में मिडिल क्लॉस को MDA दे रहा 568 प्लॉट, 6 हाउसिंग प्रोजक्ट तैयार, जानिए डिटेल