ETV Bharat / state

लखनऊ में बेसमेंट की खुदाई पर LDA ने लगाई रोक; बारिश को लेकर फैसला, जोनल ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से मांगी रिपोर्ट - Ban on digging basement in Lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 7:02 PM IST

LDA यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बरसात का मौसम शुरू होते ही बड़ा फैसला लिया है. एलडीए ने अगले आदेश तक राजधानी में बेसमेंट की खुदाई पर रोक लगा दी है. साथ ही ऐसा करने वालों पर सख्त एक्शन लेने की भी बात कही है.

बेसमेंट की खुदाई को लेकर एलडीए के निर्देश जारी
बेसमेंट की खुदाई को लेकर एलडीए के निर्देश जारी (PHOTO credits ETV BHARAT)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बरसात का सीजन शुरू होते ही बेसमेंट के निर्माण के लिए खोदाई किए जाने पर एलडीए ने रोक लगा दी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सुरक्षा को लेकर सोमवार को आदेश जारी किए हैं. बेसमेंट की खोदाई पर लगाई गई रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी.

लखनऊ में अगले आदेश तक बेसमेंट की खुदाई पर रोक
लखनऊ में अगले आदेश तक बेसमेंट की खुदाई पर रोक (PHOTO credits ETV BHARAT)

LDA उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि, बेसमेंट निर्माण करते समय मानक के अनुरूप खोदाई न करते हुए और सुरक्षा के उपाय न करने और अगल बगल के प्लॉटों से पर्याप्त दूरी न छोड़ने के कारण बारिश का पानी भर जाने से आस-पास के मकानों को क्षति पहुंचने का खतरा रहता है. इसको देखते हुए आगले आदेश तक किसी भी निर्माण स्थल पर बेसमेंट के लिए खुदाई किए जाने पर रोक लगाई गई है.

बारिश को लेकर एलडीए का बड़ा फैसला
बारिश को लेकर एलडीए का बड़ा फैसला (PHOTO credits ETV BHARAT)

वहीं जिन लोगों ने बेसमेन्ट की खुदाई कर रखी है, उन्हें एक हफ्ते की मोहलत दी गई है. जिसमें उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि, बेसमेन्ट के चारों तरफ के घरों की सुरक्षा सैण्ड बैग स्टैकिंग और रिटेनिंग वॉल से किए जाएं. ऐसे बेसमेंट में बारिश के पानी को निकालने के लिए निर्माणकर्ताओं को पंप की व्यवस्था करनी होगी. साथ ही जल भराव होने की सूरत में पानी की निकासी नालियों या वाॅटर चैनल में की जाएगी. इसके अलावा कैचमेंट एरिया का पानी बेसमेंट में न आए, इसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करानी होगी.

उपाध्यक्ष त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, जिन व्यक्तियों की ओर से तय मानक के उलट बेस्टमेंट की खोदाई की गई है. उनके खिलाफ तत्काल नोटिस जारी करते हुए सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कराये जाएं. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:लखनऊ में घर-प्लॉट खरीदने का बंपर मौका; LDA लॉन्च कर रहा चार नई कॉलोनियां, मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बरसात का सीजन शुरू होते ही बेसमेंट के निर्माण के लिए खोदाई किए जाने पर एलडीए ने रोक लगा दी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सुरक्षा को लेकर सोमवार को आदेश जारी किए हैं. बेसमेंट की खोदाई पर लगाई गई रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी.

लखनऊ में अगले आदेश तक बेसमेंट की खुदाई पर रोक
लखनऊ में अगले आदेश तक बेसमेंट की खुदाई पर रोक (PHOTO credits ETV BHARAT)

LDA उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि, बेसमेंट निर्माण करते समय मानक के अनुरूप खोदाई न करते हुए और सुरक्षा के उपाय न करने और अगल बगल के प्लॉटों से पर्याप्त दूरी न छोड़ने के कारण बारिश का पानी भर जाने से आस-पास के मकानों को क्षति पहुंचने का खतरा रहता है. इसको देखते हुए आगले आदेश तक किसी भी निर्माण स्थल पर बेसमेंट के लिए खुदाई किए जाने पर रोक लगाई गई है.

बारिश को लेकर एलडीए का बड़ा फैसला
बारिश को लेकर एलडीए का बड़ा फैसला (PHOTO credits ETV BHARAT)

वहीं जिन लोगों ने बेसमेन्ट की खुदाई कर रखी है, उन्हें एक हफ्ते की मोहलत दी गई है. जिसमें उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि, बेसमेन्ट के चारों तरफ के घरों की सुरक्षा सैण्ड बैग स्टैकिंग और रिटेनिंग वॉल से किए जाएं. ऐसे बेसमेंट में बारिश के पानी को निकालने के लिए निर्माणकर्ताओं को पंप की व्यवस्था करनी होगी. साथ ही जल भराव होने की सूरत में पानी की निकासी नालियों या वाॅटर चैनल में की जाएगी. इसके अलावा कैचमेंट एरिया का पानी बेसमेंट में न आए, इसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करानी होगी.

उपाध्यक्ष त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, जिन व्यक्तियों की ओर से तय मानक के उलट बेस्टमेंट की खोदाई की गई है. उनके खिलाफ तत्काल नोटिस जारी करते हुए सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कराये जाएं. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:लखनऊ में घर-प्लॉट खरीदने का बंपर मौका; LDA लॉन्च कर रहा चार नई कॉलोनियां, मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.