ETV Bharat / state

जमीन विवाद में अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

Lawyer Murder in Bhilwara, भीलवाड़ा में भूखंड विवाद में अधिवक्ता की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं, मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल तक मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 5:30 PM IST

Lawyer Murder in Bhilwara
Lawyer Murder in Bhilwara

भीलवाड़ा. जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के तखतपुर ग्राम निवासी एक अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को दबोचा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही बताया गया कि जमीन विवाद में अधिवक्ता मोहनलाल की हत्या हुई है. अधिवक्ता पर करीब 10 लोगों ने हमला किया था, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसके बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर सीओ सदर लक्षण राम सहित हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज : हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि अधिवक्ता मोहनलाल की किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में उसके समाज के लोगों ने ही उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक अधिवक्ता के बेटे ने 5-7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आईपीसी की 147, 148 ,149 और 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर उनकी तलाश शुरू की. फिलहाल तक मामले में चार आरोपियों को दबोचा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - पाली में डेढ़ किलो सोने के लिए की गई वकील की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी

वहीं, बताया गया कि घटना के दौरान अधिवक्ता मोहनलाल अहीर एक शादी समारोह से होकर घर लौट रहे थे, तभी वाहनों में सवार होकर आए करीब 10 से ज्यादा बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. इस बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर एकदम से रुक गई. इसके बाद बदमाशों ने कार से बाहर निकालकर अधिवक्ता की लाठी-डंडे व सरिए से पिटाई की, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. इधर, अधिवक्ता के जख्मी होने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि, इस बीच कुछ लोगों की नजर जख्मी अधिवक्ता मोहनलाल पर पड़ी, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. फिर अधिवक्ता को उपचार के लिए भीलवाड़ा लाया गया, लेकिन वहां हालत बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, उदयपुर में इलाज के दौरान जख्मी अधिवक्ता की मौत हो गई.

भीलवाड़ा. जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के तखतपुर ग्राम निवासी एक अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को दबोचा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही बताया गया कि जमीन विवाद में अधिवक्ता मोहनलाल की हत्या हुई है. अधिवक्ता पर करीब 10 लोगों ने हमला किया था, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसके बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर सीओ सदर लक्षण राम सहित हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज : हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि अधिवक्ता मोहनलाल की किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में उसके समाज के लोगों ने ही उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक अधिवक्ता के बेटे ने 5-7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आईपीसी की 147, 148 ,149 और 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर उनकी तलाश शुरू की. फिलहाल तक मामले में चार आरोपियों को दबोचा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - पाली में डेढ़ किलो सोने के लिए की गई वकील की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी

वहीं, बताया गया कि घटना के दौरान अधिवक्ता मोहनलाल अहीर एक शादी समारोह से होकर घर लौट रहे थे, तभी वाहनों में सवार होकर आए करीब 10 से ज्यादा बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. इस बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर एकदम से रुक गई. इसके बाद बदमाशों ने कार से बाहर निकालकर अधिवक्ता की लाठी-डंडे व सरिए से पिटाई की, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. इधर, अधिवक्ता के जख्मी होने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि, इस बीच कुछ लोगों की नजर जख्मी अधिवक्ता मोहनलाल पर पड़ी, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. फिर अधिवक्ता को उपचार के लिए भीलवाड़ा लाया गया, लेकिन वहां हालत बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, उदयपुर में इलाज के दौरान जख्मी अधिवक्ता की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.