जयपुर. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर गोली मारने वाले बदमाश नितिन फौजी और रोहित राठौड़ अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से जयपुर के कारोबारियों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं. इसकी भनक लगने पर एनआईए के भी कान खड़े हो गए. अब इन दोनों आरोपियों को एनआईए अजमेर जेल से जयपुर लेकर आई है. यहां सोडाला थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है. लॉरेंस गैंग से जुड़े दोनों बदमाशों से पूछताछ के चलते सोडाला थाने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. थाना परिसर और आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यह पूरा मामला जयपुर के एक शराब कारोबारी की हत्या की साजिश रचने से जुड़ा हुआ है.
तीन बदमाशों ने पूछताछ में खोले राज : दरअसल, राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने 11 मार्च को तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पकड़े गए उर्वेश मीणा, आकाश बंजारा और कुश अग्रवाल से पूछताछ में सामने आया कि ये बदमाश जयपुर में एक शराब कारोबारी की हत्या करने आए हैं. यह टास्क उन्हें अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रोहित राठौड़ ने दिया. जो खुद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल था. ऐसे में हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA की कार्रवाई : राजस्थान का एक युवक गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार जब्त
छावनी में बदला सोडाला थाना : गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उर्वेश और आकाश बंजारा की लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक गुर्गे ने जेल में बंद रोहित राठौड़ से सिग्नल एप के जरिए बात करवाई. इसी दौरान उन्हें रोहित राठौड़ ने जयपुर के एक शराब कारोबारी को उड़ाने का जिम्मा दिया. इसके बाद ये दोनों बदमाश अपने एक साथी कुश के साथ जयपुर आए और होटल में ठहरे. इन तीनों ने शराब कारोबारी की पूरी रैकी की. इससे पहले कि ये वारदात को अंजाम देते. पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें - देश में बैन तुर्की की जिगाना पिस्टल से हुई गोगामेड़ी की हत्या, पाकिस्तान के रास्ते गैंगस्टर्स को मिल रही खेप, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
युवक के मर्डर के आरोप में जेल भी काटी : पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि उर्वेश मीणा और आकाश बंजारा करौली में एक युवक की हत्या के मामले में जेल भी गए थे. वहां मामूली विवाद में इन दोनों ने एक युवक की हत्या कर दी थी. जिसके आरोप में दोनों को पुलिस ने पकड़कर जेल भिजवा दिया था. कुछ समय पहले ही जेल से छूटने पर ये शराब कारोबारी की हत्या की साजिश में शामिल हो गए और रोहित राठौड़ के कहने पर उसकी रैकी भी की.