नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद में कोर्ट का माहौल मंगलवार को तब गरम हो गया जब एक सुनवाई के दौरान जज और वकीलों के बीच तीखी बहस छिड़ गई. ये बहस इतनी बढ़ गई कि कोर्ट रूम में अफरा-तफरी मच गई, और वकीलों ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. स्थिति को संभालने के लिए जज ने तत्काल पुलिस को बुलाया.
घटना का विवरण: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिनेश पी के अनुसार, गाज़ियाबाद के जिला जज के कोर्ट रूम में जमानत से संबंधित एक सुनवाई चल रही थी, जिसमें वादी और प्रतिवादी दोनों के वकील उपस्थित थे. यह मामला विशेष रूप से अग्रिम जमानत का था. इस दौरान कुछ वकीलों ने सुनवाई कर रहे जज से अनुरोध किया कि इस मामले को किसी अन्य कोर्ट रूम में स्थानांतरित किया जाए.
जैसे-जैसे स्थिति बिगड़ती गई, कुछ वकील आक्रामक हो गए और घटना ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि कुछ अज्ञात वकीलों ने जज के चेंबर में घुसने का प्रयास किया, जिससे कोर्ट के भीतर और भी तनाव बढ़ गया.
पुलिस की कार्रवाई: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने डीसीपी के नेतृत्व में जिला जज को सुरक्षित बाहर निकाला और स्थिति को नियंत्रित किया. लेकिन जज को सुरक्षित निकालने के दौरान, कुछ वकील नीचे पहुंच गए और उन्होंने कोर्ट परिसर में फिर से कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं.
वायरल वीडियो और जांच की प्रक्रिया: इस घटना के बाद, कोर्ट परिसर में हुई हलचल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में पुलिस को कोर्ट रूम के अंदर लाठियां चलाते और वकीलों को बाहर खदेड़ते देखा जा सकता है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच के लिए कोर्ट परिसर में लगे CCTV फुटेज की समीक्षा की जाएगी और इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.\
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वैभव जैन और अंकुश जैन को मिली जमानत
ये भी पढ़ें: वेस्ट दिल्ली के मोती नगर में पिस्तौल की नोक पर लाखों की लूट, बदमाशों ने दो साल के बच्चे को पीटा, फायरिंग भी की