सिविल सेवा परीक्षार्थी ने सीजेआई को लिखा पत्र
सिविल सेवा परीक्षार्थी ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के पानी से भरे होने के कारण हुई तीन सहपाठियों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अपने पत्र में अविनाश दुबे ने शीर्ष अदालत से अधिकारियों को दिल्ली के प्रमुख कोचिंग केंद्रों राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर जैसे क्षेत्रों में बार-बार होने वाली जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान खोजने का निर्देश देने का भी आग्रह किया है.
दुबे ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की "उदासीनता" के कारण हर साल आने वाली बाढ़ के कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले छात्र "नरक का जीवन जी रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि इन स्थानों के निवासी अक्सर खराब नागरिक बुनियादी ढांचे के कारण जल निकासी की समस्याओं के कारण होने वाली बाढ़ से जूझते हैं. दुबे ने अपने पत्र में कहा कि एमसीडी की "लापरवाही" के कारण राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर जैसे इलाके कई सालों से हर साल जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. नालियों के जाम होने के कारण बाढ़ का पानी घरों के अंदर तक पहुंच जाता है. हमें घुटनों तक भरे नाले के पानी में चलना पड़ता है. दिल्ली सरकार और नगर निगम की उदासीनता के कारण छात्र नरक जैसी जिंदगी जी रहे हैं.