ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस की जेजेएमपी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नक्सली पप्पू लोहरा समेत 30 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - FIR AGAINST MORE THAN 30 NAXALITES

लातेहार पुलिस ने 30 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सोमवार को हुए मुठभेड़ को लेकर मामला दर्ज किया गया है

naxalite-pappu-lohra-including-30-naxalites-against-police-fir-latehar
लतेहार एसपी कुमार गौरव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 5:31 PM IST

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के बोकाखाड़-ओरवाई जंगल में सोमवार को हुए नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के मामले में पुलिस ने 30 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जिन नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें नक्सली संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, जोनल कमांडर लवलेश गंझु समेत 12 नक्सलियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं लगभग 20 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी कुमार गौरव ने इसकी जानकारी दी.

दरअसल, सोमवार को लातेहार सदर प्रखंड के बोकाखाड़-ओरवाई के जंगल में पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस गुप्त सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान पर निकली थी. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें दो पुलिसकर्मियों के पैर में गोली भी लग गई थी. हालांकि दोनों पुलिसकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गए. सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने तीन देसी बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की थी. इसी मामले में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

30 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ हुई प्राथमिकी

इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि मुठभेड़ के मामले में पुलिस ने लातेहार थाने में जेजेएमपी नक्सली संगठन के पप्पू लोहरा, लवलेश गंझु समेत 12 नक्सलियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जबकि 20 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

जेजेएमपी के खिलाफ हो रही है लगातार छापेमारी

लातेहार पुलिस के द्वारा जेजेएमपी नक्सली संगठन के अलावे अन्य नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है. हाल के दिनों में पुलिस के द्वारा जेजेएमपी के 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई थी. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ निरंतर छापामारी कर रही है. इससे नक्सली संगठन को भारी झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- तबाह हुआ माओवादियों का कोयल शंख जोन, रंथू उरांव बना आखिरी कील! - Action against Naxalites

लातेहार में 1 लाख का इनामी माओवादी नक्सली गिरफ्तार - Latehar Police Arrested Maoist

11 वर्ष पुराने हत्याकांड में शामिल नक्सली फगुआ गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद बन गया था सुपारी किलर - Naxalite Arrested in Khunti

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के बोकाखाड़-ओरवाई जंगल में सोमवार को हुए नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के मामले में पुलिस ने 30 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जिन नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें नक्सली संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, जोनल कमांडर लवलेश गंझु समेत 12 नक्सलियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं लगभग 20 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी कुमार गौरव ने इसकी जानकारी दी.

दरअसल, सोमवार को लातेहार सदर प्रखंड के बोकाखाड़-ओरवाई के जंगल में पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस गुप्त सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान पर निकली थी. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें दो पुलिसकर्मियों के पैर में गोली भी लग गई थी. हालांकि दोनों पुलिसकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गए. सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने तीन देसी बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की थी. इसी मामले में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

30 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ हुई प्राथमिकी

इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि मुठभेड़ के मामले में पुलिस ने लातेहार थाने में जेजेएमपी नक्सली संगठन के पप्पू लोहरा, लवलेश गंझु समेत 12 नक्सलियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जबकि 20 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

जेजेएमपी के खिलाफ हो रही है लगातार छापेमारी

लातेहार पुलिस के द्वारा जेजेएमपी नक्सली संगठन के अलावे अन्य नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है. हाल के दिनों में पुलिस के द्वारा जेजेएमपी के 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई थी. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ निरंतर छापामारी कर रही है. इससे नक्सली संगठन को भारी झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- तबाह हुआ माओवादियों का कोयल शंख जोन, रंथू उरांव बना आखिरी कील! - Action against Naxalites

लातेहार में 1 लाख का इनामी माओवादी नक्सली गिरफ्तार - Latehar Police Arrested Maoist

11 वर्ष पुराने हत्याकांड में शामिल नक्सली फगुआ गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद बन गया था सुपारी किलर - Naxalite Arrested in Khunti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.