लातेहारः जल जंगल और जानवरों की सुरक्षा को लेकर लातेहार वन विभाग ने एक अनोखी पहल की है. वन विभाग की बाहरी दीवारों पर घने जंगलों और जंगली जानवरों की जीवंत तस्वीर बनाई जा रही है. इसके अलावा पेड़ पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूकता से संबंधित चित्रकारी भी दीवारों पर जा रही है. वन विभाग का ये कार्य लोगों के बीच आकर्षण का विषय बना हुआ है.
लातेहार डीएफओ रोशन कुमार के द्वारा जल, जंगल और जानवरों की सुरक्षा को लेकर लगातार विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने वन विभाग के बाहरी दीवारों को वॉल पेंटिंग के माध्यम से घने जंगल और उसमें विचरण कर रहे जानवरों की जीवंत तस्वीर बनवाई जा रही है. वॉल पेंटिंग में पेड़ पौधों की सुरक्षा के प्रति भी लोगों को जागरूक करने वाले चित्र भी उकेरे गये हैं. वन विभाग की बाहरी दीवारों पर घने जंगल और जंगली जानवरों का ऐसा नजारा दिख रहा है कि लोग खुद को घने जंगल में होने का अनुभूति करने लग रहे हैं.
जल जंगल और जानवरों की सुरक्षा का है उद्देश्य
लातेहार डीएफओ रोशन कुमार ने बताया कि इस प्रकार की वॉल पेंटिंग करने का मकसद आम लोगों को जल जंगल और जानवरों के प्रति जागरूक करना है. सामान्य तौर पर ऐसा होता है कि जो चीज दिखता है उसके प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ता जाता है. इसीलिए वन विभाग की बाहरी दीवारों पर जिस पर आम लोगों की नजर पड़ती है. वहां घने जंगल और जंगली जानवरों के स्वच्छंद विचरण का नजारा तैयार किया जा रहा है. जिससे लोग जानवरों को देखें और उसके प्रति उनका जिज्ञासा बढ़े. इसके अलावा वॉल पेंटिंग से स्थानीय लोगों को रोजगार भी देने का मकसद रखा गया है.
जल जंगल और जानवरों की सुरक्षा और उसके संरक्षण के प्रति वन विभाग के द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है, उस उद्देश्य को सफल करने का कर्तव्य आम लोगों का भी है. जरूरत इस बात की है कि वन विभाग के इस कार्य में आम लोग भी सहयोग करें और जंगल और जानवरों को संरक्षित करें.
इसे भी पढ़ें- तीन कोबरा देख ग्रामीणों के उड़े होश, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Cobra Live Rescue
इसे भी पढे़ं- क्या है अजोला? जो बाघों के इको सिस्टम को बचाएगी, इस रिपोर्ट में जानिए - Tigers habitat of PTR
इसे भी पढ़ें- Watch Video : मादा हाथी बच्चे के साथ जीप की ओर दौड़ी, आगे क्या हुआ देखें वीडियो - wild elephant attack Jeep