ETV Bharat / state

कान्हा की नगरी में सरेआम गुंडागर्दी; बीच चौराहे पर 4 युवकों ने सिपाही को मारी गोली, हालत गंभीर - Mathura Shoot Out - MATHURA SHOOT OUT

आरोपी युवकों से पुलिसकर्मी का विवाद चल रहा था. जैसे ही दोनों का टैंक चौराहे पर आमना सामना हुआ तो आरोपी युवकों ने तमंचा निकालकर सिपाही पर फायर कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
कान्हा की नगरी मथुरा में सरेआम गुंडागर्दी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 11:48 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 1:21 PM IST

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में शनिवार देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैंक चौराहे पर शूटआउट में 4 युवकों ने पुलिस के एक सिपाही को घायल कर दिया. सिपाही अजीत पुत्र कमल सिंह निवासी रोशन विहार कॉलोनी लक्ष्मी नगर थाना जमुना पार को कहासुनी के बाद गोली मारी गई, जो उसकी गर्दन में लगी. सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बारे में बताते मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे. (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों से पुलिसकर्मी का विवाद चल रहा था. जैसे ही दोनों का टैंक चौराहे पर आमना सामना हुआ तो आरोपी युवकों ने तमंचा निकालकर सिपाही पर फायर कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि रात करीब 12:15 बजे इंस्पेक्टर महिला थाना जोनल चेकिंग में थीं. जब वह टैंक चौराहे से गुजर रही थीं तो उन्हें एक व्यक्ति घायल अवस्था में दिखा. उसके साथ में उसके दो मित्र थे जिन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इसे गोली मार दी है. घायल व्यक्ति अजीत है जो कि जनपद बदायूं में कांस्टेबल है.

तत्काल इंस्पेक्टर महिला थाना द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में अभी तक घायल सिपाही के साथियों से पता चला है कि सिपाही का विवाद उसके मोहल्ले के रहने वाले तथा आसपास के मोहल्ले में रहने वाले लड़कों के साथ हुआ था. जिसमें से तीन युवक ऑटो चलते हैं और एक नौकरी करता है.

घायल युवक से इन युवकों का झगड़ा हुआ था तथा फोन पर भी कहासुनी हुई थी. जब घायल युवक और आरोपी युवक टैंक चौराहे पर मिले तो पुनः एक बार फिर से झगड़ा हुआ और झगड़े के दौरान उन चारों युवकों में से एक युवक ने तमंचा निकाल करके घायल युवक पर फायर किया जिससे गोली युवक को गर्दन के नजदीक लगी है. अभियुक्तों के घर पर दबीश दी जा रही है तथा संभावित स्थानों पर भी दबीश दी जा रही है.

पुलिस की पांच टीम एसपी सिटी के नेतृत्व में लगातार संभावित स्थान पर दबीश दे रही है, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा तथा इस मामले में कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में किशोरी से गैंग रेप; 3 युवकों ने कमरे में बंधक बनाकर की वारदात, आरोपी फरार

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में शनिवार देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैंक चौराहे पर शूटआउट में 4 युवकों ने पुलिस के एक सिपाही को घायल कर दिया. सिपाही अजीत पुत्र कमल सिंह निवासी रोशन विहार कॉलोनी लक्ष्मी नगर थाना जमुना पार को कहासुनी के बाद गोली मारी गई, जो उसकी गर्दन में लगी. सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बारे में बताते मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे. (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों से पुलिसकर्मी का विवाद चल रहा था. जैसे ही दोनों का टैंक चौराहे पर आमना सामना हुआ तो आरोपी युवकों ने तमंचा निकालकर सिपाही पर फायर कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि रात करीब 12:15 बजे इंस्पेक्टर महिला थाना जोनल चेकिंग में थीं. जब वह टैंक चौराहे से गुजर रही थीं तो उन्हें एक व्यक्ति घायल अवस्था में दिखा. उसके साथ में उसके दो मित्र थे जिन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इसे गोली मार दी है. घायल व्यक्ति अजीत है जो कि जनपद बदायूं में कांस्टेबल है.

तत्काल इंस्पेक्टर महिला थाना द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में अभी तक घायल सिपाही के साथियों से पता चला है कि सिपाही का विवाद उसके मोहल्ले के रहने वाले तथा आसपास के मोहल्ले में रहने वाले लड़कों के साथ हुआ था. जिसमें से तीन युवक ऑटो चलते हैं और एक नौकरी करता है.

घायल युवक से इन युवकों का झगड़ा हुआ था तथा फोन पर भी कहासुनी हुई थी. जब घायल युवक और आरोपी युवक टैंक चौराहे पर मिले तो पुनः एक बार फिर से झगड़ा हुआ और झगड़े के दौरान उन चारों युवकों में से एक युवक ने तमंचा निकाल करके घायल युवक पर फायर किया जिससे गोली युवक को गर्दन के नजदीक लगी है. अभियुक्तों के घर पर दबीश दी जा रही है तथा संभावित स्थानों पर भी दबीश दी जा रही है.

पुलिस की पांच टीम एसपी सिटी के नेतृत्व में लगातार संभावित स्थान पर दबीश दे रही है, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा तथा इस मामले में कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में किशोरी से गैंग रेप; 3 युवकों ने कमरे में बंधक बनाकर की वारदात, आरोपी फरार

Last Updated : Sep 8, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.