साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा गांव निवासी पूर्व सरपंच राम लगन यादव के पुत्र एसआई राजेश यादव का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह 10 बजे उनके पैतृक आवास लाया गया. चारों ओर लोगों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं, एसआई राजेश यादव के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिवंगत राजेश यादव बिहार के गोपालगंज जिला के भोरे थाना में एसआई के पद पर तैनात थे.
मुनिलाल श्मशान घाट पर बिहार के गोपालगंज स्थित भोरे थाना से पहुंचे एसआई, हवलदार सहित सिपाहियों ने एसआई राजेश यादव को अंतिम सलामी दी. हथियार को झुकाया गया और दो मिनट आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इसके बाद शव को तिरंगे से लपेटकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. राजेश यादव के बेटे प्रिंस कुमार उर्फ भोला द्वारा अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि राजेश यादव हर दिन की तरह शनिवार को गश्ती में निकले थे. अचानक दिल का दौरा पड़ गया. गश्त के दौरान अन्य मौजूद सिपाही राजेश को लेकर भोरे थाना पहुंचे. इसके बाद भोरे थाना से रेफलर अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजेश यादव दो सितंबर को ड्यूटी के लिए निकले हुए थे. राजेश को सिपाही से प्रमोशन मिलने के बाद एसआई बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. उनकी नौकरी में अभी पांच साल और बचे थे.
ये भी पढ़ें: शहीद जवान शहनवाज आलम का पार्थिव शरीर छत्तीसगढ़ से पहुंचा साहिबगंज, आज होगा अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें: उत्पाद सिपाही बहाली: ड्यूटी पर लगाए गए एक पुलिस जवान की भी हुई मौत, तबीयत थी खराब