ETV Bharat / state

'छुट्टी पर घर आएंगे तो पक्का घर बनवाएंगे', फोन पर आखिरी बार मां से कही थी ये बात, भागलपुर में अंतिम विदाई पर रोया पूरा गांव - Bhagalpur Soldier Suman Kumar - BHAGALPUR SOLDIER SUMAN KUMAR

SOLDIER SUMAN KUMAR MARTYRED: भागलपुर के जवान सुमन कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया. वो हिमाचल प्रदेश में आर्मी के सिग्नल कोर में ड्यूटी पर तैनात थे. बिजली का झटका लगने से उनकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद से भागलपुर में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बुधवार की शाम जवान को अंतिम विदाई दी गयी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

BHAGALPUR SOLDIER SUMAN KUMAR
शहीद सुमन कुमार का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 8:54 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 9:07 AM IST

शहीद सुमन कुमार का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

भागलपुर: ड्यूटी के दौरान तैनात शहीद हुए भागलपुर के रहने वाले शहीद जवान सुमन कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव साहोरा में हुआ. वे हिमाचल प्रदेश में आर्मी में सिग्नल कोर में तैनात थे. अचानक बिजली का झटका लगने से उनकी मौत हो गई. मौत से कुछ समय पहले ही शहीद जवान ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी और कहा था कि इस बार छुट्टी में आऊंगा तो घर बनवा कर ही जाऊंगा लेकिन जिस जगह पर घर बनता उसी जगह दफन होना पड़ा. इस घटना से गांव में शोक का माहौल है.

BHAGALPUR SOLDIER SUMAN KUMAR
अंतिम संस्कार में उमड़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

तिरंगे में लिपटकर आए शहीद जवान: शहीद सुमन की अंतिम यात्रा में हजारों युवा शामिल हुए. देशभक्ति गीत और भारत माता की जय के नारों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गयी. इस दौरान गांव से काफी संख्या में लोग शामिल रहे. परिजनों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे हुए शहीद को अंतिम विदाई देते समय उनकी मां की आंखें नम थी. इसे देखकर आसपास मौजूद लोग भी खुद को नहीं रोक पा रहे थे. सभी के आंखों में आंसू थे.

BHAGALPUR SOLDIER SUMAN KUMAR
शहीद सुमन कुमार के परिजन (ETV Bharat)

आर्मी के जवानों ने दी सलामी: शहीद के शव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इसमें विशेष रूप से उनके साथ आए आर्मी जवान ने सलामी फायर की. शहीद की अंतिम यात्रा में नवगछिया के एसपी पूरण झा, एसडीएम, एसडीपीओ नवगछिया, डीसीएलआर, रंगरा प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति व नेतागण शामिल थे.

नम आंखों से लोगों ने किया विदा: शहीद सुमन कुमार के पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव लाया गया. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमर पड़े. शहीद के घर से लेकर मदरौनी चौक तक हजारों की संख्या में लोग अंतिम दंर्शन के लिए मौजूद रहे. भारत माता की जय और सुमन कुमार अमर रहे के नारो से वातावरण गूंज रहा था.

इस बार छुट्टी में आने पर घर बनवाने का किया था वादा: शहीद जवान के परिवार वालों का कहना था कि कोसी के कटाव में उनका पुराना घर कट गया था. इस वजह से वो किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे थे. जवान ने घर से कुछ दूर जमीन खरीदी थी उसी पर घर बनाने को लेकर अक्सर मां से बातें करते थे. उन्होंने अपनी मां से कहा था कि इस बार छुट्टी में आएंगे तो वहां पर घर बनवाएंगे लेकिन हादसे में वे शहीद हो गए.

"हिमाचल प्रदेश में तैनात थे. वहीं हादसा में शहीद हो गए. घर तो नहीं बना लेकिन तिरंगे में लिपटे हुए सुमन कुमार का पार्थिव शरीर उसके गांव आ गया. उसी जमीन पर उनका अंतिम संस्कार हो रहा है. घटना से हमलोग काफी दुखी हैं. मां का रो रोकर हाल खराब है. "-परिजन

पढ़ें: लद्दाख में तैनात जमुई के जवान की सड़क हादसे में मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई - Jamui soldier Ajit Pandey

शहीद सुमन कुमार का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

भागलपुर: ड्यूटी के दौरान तैनात शहीद हुए भागलपुर के रहने वाले शहीद जवान सुमन कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव साहोरा में हुआ. वे हिमाचल प्रदेश में आर्मी में सिग्नल कोर में तैनात थे. अचानक बिजली का झटका लगने से उनकी मौत हो गई. मौत से कुछ समय पहले ही शहीद जवान ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी और कहा था कि इस बार छुट्टी में आऊंगा तो घर बनवा कर ही जाऊंगा लेकिन जिस जगह पर घर बनता उसी जगह दफन होना पड़ा. इस घटना से गांव में शोक का माहौल है.

BHAGALPUR SOLDIER SUMAN KUMAR
अंतिम संस्कार में उमड़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

तिरंगे में लिपटकर आए शहीद जवान: शहीद सुमन की अंतिम यात्रा में हजारों युवा शामिल हुए. देशभक्ति गीत और भारत माता की जय के नारों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गयी. इस दौरान गांव से काफी संख्या में लोग शामिल रहे. परिजनों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे हुए शहीद को अंतिम विदाई देते समय उनकी मां की आंखें नम थी. इसे देखकर आसपास मौजूद लोग भी खुद को नहीं रोक पा रहे थे. सभी के आंखों में आंसू थे.

BHAGALPUR SOLDIER SUMAN KUMAR
शहीद सुमन कुमार के परिजन (ETV Bharat)

आर्मी के जवानों ने दी सलामी: शहीद के शव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इसमें विशेष रूप से उनके साथ आए आर्मी जवान ने सलामी फायर की. शहीद की अंतिम यात्रा में नवगछिया के एसपी पूरण झा, एसडीएम, एसडीपीओ नवगछिया, डीसीएलआर, रंगरा प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति व नेतागण शामिल थे.

नम आंखों से लोगों ने किया विदा: शहीद सुमन कुमार के पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव लाया गया. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमर पड़े. शहीद के घर से लेकर मदरौनी चौक तक हजारों की संख्या में लोग अंतिम दंर्शन के लिए मौजूद रहे. भारत माता की जय और सुमन कुमार अमर रहे के नारो से वातावरण गूंज रहा था.

इस बार छुट्टी में आने पर घर बनवाने का किया था वादा: शहीद जवान के परिवार वालों का कहना था कि कोसी के कटाव में उनका पुराना घर कट गया था. इस वजह से वो किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे थे. जवान ने घर से कुछ दूर जमीन खरीदी थी उसी पर घर बनाने को लेकर अक्सर मां से बातें करते थे. उन्होंने अपनी मां से कहा था कि इस बार छुट्टी में आएंगे तो वहां पर घर बनवाएंगे लेकिन हादसे में वे शहीद हो गए.

"हिमाचल प्रदेश में तैनात थे. वहीं हादसा में शहीद हो गए. घर तो नहीं बना लेकिन तिरंगे में लिपटे हुए सुमन कुमार का पार्थिव शरीर उसके गांव आ गया. उसी जमीन पर उनका अंतिम संस्कार हो रहा है. घटना से हमलोग काफी दुखी हैं. मां का रो रोकर हाल खराब है. "-परिजन

पढ़ें: लद्दाख में तैनात जमुई के जवान की सड़क हादसे में मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई - Jamui soldier Ajit Pandey

Last Updated : Jul 25, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.