ETV Bharat / state

पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि आज, सीएम भजनलाल अलवर में रहेंगे मौजूद - Loksabha Election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

Loksabha Election 2024, पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम बुधवार को है. नामांकन से पहले भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की जनसभा आयोजित होगी. भाजपा प्रत्याशी की जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शामिल होंगे.

LOKSABHA ELECTION 2024
पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि आज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 11:26 AM IST

अलवर. सीएम भजनलाल शर्मा आज बुधवार को अलवर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन के दौरान अलवर शहर में मौजूद रहेंगे. वे नामांकन से पहले जनसभा में शामिल होंगे. वहीं, मंगलवार को बसपा प्रत्याशी और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है. लोकसभा चुनावों को लेकर दोनों बड़ी पार्टियों की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. भाजपा ने भीलवाड़ा के अलावा सभी सीटों पर अभी तक प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े कर दिए.

नागौर सीट कांग्रेस ने आरएलपी के लिए छोड़ दी है. पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार को है. 25 मार्च को धुलंडी थी, ऐसे में अब नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ 26 मार्च और 27 मार्च के दो दिनों का ही समय बचा है. अलवर लोकसभा सीट पर मुकाबला भाजपा के भूपेंद्र यादव और कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के बीच होगा. नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी की कंपनी बाग स्थल पर जनसभा होगी, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भी सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी भूपेंद्र यादव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे.

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा कल अलवर लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन में होंगे शामिल - Bhupendra Yadav to file nomination

भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है. नामांकन के दौरान पार्टी की ओर से शहर भर में बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों के समर्थकों का अलवर पहुंचना शुरू हो गया है.

इधर, नेता प्रतिपक्ष होंगे शामिल : वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी कांग्रेस कार्यालय पर जनसभा कर नामांकन के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया और रामगढ़ विधायक जुबेर खां सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं, मंगलवार को बसपा प्रत्याशी और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है. नामांकन के बाद से ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ लेगा.

अलवर. सीएम भजनलाल शर्मा आज बुधवार को अलवर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन के दौरान अलवर शहर में मौजूद रहेंगे. वे नामांकन से पहले जनसभा में शामिल होंगे. वहीं, मंगलवार को बसपा प्रत्याशी और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है. लोकसभा चुनावों को लेकर दोनों बड़ी पार्टियों की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. भाजपा ने भीलवाड़ा के अलावा सभी सीटों पर अभी तक प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े कर दिए.

नागौर सीट कांग्रेस ने आरएलपी के लिए छोड़ दी है. पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार को है. 25 मार्च को धुलंडी थी, ऐसे में अब नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ 26 मार्च और 27 मार्च के दो दिनों का ही समय बचा है. अलवर लोकसभा सीट पर मुकाबला भाजपा के भूपेंद्र यादव और कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के बीच होगा. नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी की कंपनी बाग स्थल पर जनसभा होगी, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भी सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी भूपेंद्र यादव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे.

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा कल अलवर लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन में होंगे शामिल - Bhupendra Yadav to file nomination

भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है. नामांकन के दौरान पार्टी की ओर से शहर भर में बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों के समर्थकों का अलवर पहुंचना शुरू हो गया है.

इधर, नेता प्रतिपक्ष होंगे शामिल : वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी कांग्रेस कार्यालय पर जनसभा कर नामांकन के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया और रामगढ़ विधायक जुबेर खां सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं, मंगलवार को बसपा प्रत्याशी और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है. नामांकन के बाद से ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.