नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा, फूड एंड सप्लाई विभाग के अलावा अन्य विभागों में कार्यरत ग्रेड 1 के 42 अधिकारियों का बुधवार को तबादला हो गया. दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग की ओर से जारी आदेश में सबसे ज्यादा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 18 और शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. बाकी अन्य विभागों में कार्यरत अफसरों का भी तबादला किया गया है, जिनको ट्रांसपोर्ट विभाग में भेजा गया है. सभी अधिकारियों को मौजूदा विभाग से स्टैंड रिलीव के साथ तत्काल प्रभाव से नई जगह ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं.
डिप्टी सेक्रेटरी/कंसल्टेंट की ओर से जारी आदेशों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 18 अधिकारियों में से ज्यादातर को शिक्षा विभाग में भेजा है. वहीं, कई अधिकारियों को डायवर्ट कैपेसिटी के आधार पर मेड्स, टूरिज्म, होम, फाइनेंस और प्रोशिक्यूशन में भेजा गया है. बाकी शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों को एजुकेशन से फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है.
इसके अलावा टूरिज्म, संजय गांधी मैमोरियल अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, एससीएसटी विभाग, सूचना एवं प्रचार निदेशालय, प्रशासनिक सुधार एवं पीजीएमएस, डीडीसीडी से भी अधिकारियों का तबादला कर उनको परिवहन विभाग में भेजा गया है. ग्रेड वन के इन सभी अधिकारियों के ट्रांसफर/पोस्टिंग कंपीटेंट ऑथोरिटी के आदेशों पर किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के 22 एडहॉक दानिक्स और ग्रेड 1 अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
इसके अलावा दो दिन पहले 19 अगस्त को भी डिप्टी सेक्रेटरीज लेवल के 4 दानिक्स अधिकारियेां के ट्रांसफर/पोस्टिंग आदेश जारी किए गए. जेल अधीक्षक देवेंद्र कुमार उपाध्याय को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी, शहरी विकास विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी विकास गोयल को सीईओ ऑफिस में असिस्टेंट सीईओ, शहरी विकास विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी राजेश कुमार को स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी और रोजगार में एसआरईओ विजय कुमार जैन को परिवहन विभाग में डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इन सभी को भी तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने से पहले शिक्षा विभाग में बड़े लेवल पर ट्रांसफर, देखें लिस्ट