मेरठ : जिले के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के इस्लामाबाद स्थित एक कारखाने में बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप का कारोबार चल रहा था. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कारखाने में छापेमारी की और भारी मात्रा में नामचीन कंपनी के नाम से नकली माल बरामद किया है. पुलिस ने कारखाने से एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि कारखाने का मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर कारखाने के मालिक की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, एमआईपी इंवेस्टिगेशन टीम के ऑपरेशन मैनेजर मोहम्मद इसरार शेख लिसाड़ीगेट थाना पुलिस के साथ कारखाने पहुंचे. टीम ने इस्लामाबाद स्थित रहीस अहमद के कारखाने में छापेमारी की. कारखाने में भारी संख्या में डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप का कारोबार चल रहा था. इस कारखाने में बड़ी कम्पनियों के नाम पर डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप बनाए जाते थे और अपने दामों पर बाजार में बेचे जा रहे थे. एमआईपी की टीम ने कारखाने से भारी संख्या में डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप का जखीरा बरामद किया है. टीम ने कारखाने में मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस व्यक्ति का नाम जावेद बताया जा रहा है, जबकि कारखाने का मालिक रहीस मौके से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. टीम हिरासत में लिए गए जावेद से मालिक रहीस के बारे में पूछताछ कर रही है.
एमआईपी इंवेस्टिगेशन टीम के ऑपरेशन मैनेजर मोहम्मद इसरार शेख ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व में भी इस कारखाने में छापेमारी की गई थी. उस समय भी भारी संख्या में डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप कारखाने से बरामद किये गए थे. उसके बाद फिर शिकायत मिली, जिसके चलते दोबारा छापेमारी कारखाने में की गई है. छापेमारी में दोबारा डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप बरामद किए गए हैं. इस कारखाने के मालिक रहीस अहमद पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर उसकी तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : छापेमारी से घबराया इंजीनियर, खिड़की से फेंकने लगा नोटों की गड्डी, लाखों रुपये जब्त