देहरादून: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होते ही अभिभावकों का बड़ी संख्या में आवेदन करने का सिलसिला शुरू हो गया है. फिलहाल कक्षा एक और बाल वाटिका के लिए केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन होने हैं. इसके लिए बाल वाटिका-एक, बाल वाटिका-दो और बाल वाटिका-तीन में ऑफलाइन आवेदन किए जाने हैं. वहीं, कक्षा एक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से अभिभावक आवेदन कर रहे हैं.
खास बात यह है कि केंद्रीय विद्यालयों में आवेदन करने वाले अभिभावकों की भरमार लगी है. हालात यह है कि कुल सीट के कई गुना ऑनलाइन पंजीकरण किए जा चुके हैं. खासकर कक्षा 1 के लिए बड़ी संख्या में पंजीकरण किए जा रहे हैं. हालांकि बाल वाटिका में आवेदन करने वाले अभिभावकों की भी संख्या कम नहीं है.
बाल वाटिका के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जाना है और इसके लिए केंद्रीय विद्यालय में ही फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल रखी गई है. बाल वाटिका में प्रवेश के लिए आयु सीमा भी तय की गई है. इसमें 3 साल से 4 साल के बीच के बच्चे बाल वाटिका एक में एडमिशन ले सकेंगे. बाल वाटिका 2 के लिए बच्चे की उम्र 4 साल से 5 साल के बीच होनी चाहिए.
बाल वाटिका तीन के लिए बच्चों की उम्र 5 साल से 6 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ कक्षा एक में ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय में करीब 1800 सीट मौजूद हैं, जिसके लिए अब तक 7600 से ज्यादा पंजीकरण किए जा चुके हैं और अभी अभिभावक 15 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-