सरगुजा : जिले में हवाई सेवाएं शुरू करने को लेकर वर्षों से चल रहा प्रयास अब पूरा होता नजर आ रहा है. दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को डीजीसीए लाइसेंस जारी होने के बाद विमान का संचालन करने वाली कंपनी एलायंस एयर ने अपना पहला सफल ट्रायल बुधवार को किया है.
![Landing of 72 seater plane](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-09-2024/cg-srg-02-airport-7206271_18092024152551_1809f_1726653351_389.jpg)
2017 से प्रयास था जारी : दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे.लेकिन 2017 में इसे उड़ान योजना के तहत शामिल कर राशि की स्वीकृति दी गई थी. इसके बाद एयरपोर्ट में टर्मिनल भवन, रनवे, एटीसी टावर सहित अन्य निर्माण कार्य 20 सीटर विमान के हिसाब से कराए गए थे. लेकिन बाद में भारत सरकार ने इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों के उड़ान की योजना बनाई. भारत सरकार और प्रदेश सरकार की 47 करोड़ रुपए की राशि से रनवे की लम्बाई में वृद्धि करने के साथ ही इसकी क्षमता में विस्तार और टर्निमल भवन में भी विस्तार किया गया.
![Landing of 72 seater plane](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-09-2024/cg-srg-02-airport-7206271_18092024152551_1809f_1726653351_883.jpg)
" हवाई सेवा के लिये 72 सीटर प्लेन ने ट्रॉयल किया है. इसके लिए मोदी जी का और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद. सरगुजा के लोगों को बधाई, इस सेवा से सरगुजा वासियों को लाभ मिलेगा. इससे रायपुर के लोग जो बनारस या रांची जाना चाहते हैं उनको भी फायदा होगा" - चिंतामणि महराज,सांसद सरगुजा
हर कसौटी पर खरा उतरने के लिए किया गया तैयार : एयरपोर्ट का निर्माण होने के बाद डीजीसीए के साथ ही बीसीएएस की टीम लगातार एयरपोर्ट का निरीक्षण करती रही और कमियों को दूर किया गया. बीसीएएस की टीम 14 मार्च को सरगुजा पहुंची थी. इस दौरान टीम ने एयरपोर्ट में सभी सुरक्षा मानकों का जायजा लिया और अंतिम रिपोर्ट डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को दी थी. बीसीएएस द्वारा दी गई हरी झंडी के बाद 15 मार्च को डीजीसीए अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को नियमित उड़ानों के लिए लाइसेंस जारी किया गया था. जिसके बाद से ही हवाई सेवा शुरू होने को लेकर इंतजार किया जा रहा था.
किन जगहों के लिए शुरु हो सकती है विमान सेवा ?: ऐसा माना जा रहा है कि एलायंस एयर को ही सरगुजा में हवाई सेवा शुरू करने की अनुमति मिलेगी. इस बीच रूट निर्धारण को लेकर मामला रुका हुआ है. रायपुर, दिल्ली और बनारस के बीच विमान का संचालन होगा.रूट निर्धारण के बाद कंपनी अपना टिकट काउंटर खोलेगी. इसके बाद हवाई सेवा शुरू की जाएगी. इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लगने की संभावना है.
बिलासपुर में फ्लाइट सेवाओं का लगा ग्रहण, कंपनी और यात्रियों के दावे अलग, लेकिन नुकसान किसका
बस्तरवासियों के लिए खुशखबरी, रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए इंडिगो की डेली फ्लाइट होगी शुरू