पटना: बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना जल जीवन हरियाली के तहत पुनपुन में जल संचय को लेकर आहार पाईन का मरम्मत किया जा रहा था. लेकिन इस बीच कुछ भू-माफियाओं द्वारा आहार को भरकर सड़क बनाने की कोशिश की जाने लगी. इस मामले की जानकारी मिलके ही डीएम ने सख्ती बरतते हुए आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मामला पुनपुन प्रखंड के लखना उत्तरी पश्चिमी पंचायत स्थित अबगिला गांव का है.
आहार पाईन का चल रहा था मरम्मत: मिली जानकारी के अनुसार, पुनपुन प्रखंड के लखन उत्तरी पश्चिमी पंचायत स्थित आबगिला गांव में सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना जल संशय को लेकर आहार पाईन का मरम्मत कुछ महीने पूर्व कराया गया था. लेकिन, इधर कुछ दिनों से भू माफियाओं द्वारा आहार पाईन को ह्यूम पाइप डालकर इसे भरकर सड़क बनाया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया. इसके बावजूद भू-माफिया अपने खौफ से लोगों को डरा धमका कर पाईन भरवा रहे थे.
अनुमंडल प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश: ऐसे में जिलाधिकारी के संज्ञान में जैसे ही मामले आया, उन्होंने अनुमंडल प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस कार्य में लगे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया. जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डीएम को दी तो उन्होंने गंभीरता लेते हुए अनुमंडलीय प्रशासन को कार्य बंद करते हुए चिन्हित लोगों पर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल प्रशासन को भी फटकार लगाया है.
देखरेख के लिए कर्मचारी को किया प्रतिनियुक्ति: वहीं, इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने कहा कि उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीय तत्काल स्थल के पास एक कर्मचारी के प्रतिनियुक्ति किया गया है. उन्होंने कहा है कि जो भी आहार पॉइंट को भरकर सड़क बना रहे हैं. उन सबों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जबकी ग्रामीणों ने कहा कि यह मामला गुरुवार से ही उठ रहा था, लेकिन अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की है. कुछ भू माफिया आहार पाईन के सामने अपनी जमीन की बिक्री करने की नीयत से पाईन को सड़क दिखाकर भर रहे हैं.
"सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना जल संचय के लिए आहार पाईन का मरम्मत किया गया था, लेकिन कुछ भू माफिया इसे भरकर सड़क बना रहे है." - जितेंद्र कुमार, स्थानीय पुनपुन
"जैसे ही मामले की सूचना मिली है, काम को बंद करवा दिया गया है. साथ ही जो भी आहार पाईन को भरकर सड़क बनाने के कार्य में लगे थे, उन्हें चिन्हित कर उनपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- Patna News: DM ने बिहटा में जल जीवन हरियाली अभियान का किया निरीक्षण, जाति जनगणना कार्य का भी लिया जायजा