ETV Bharat / state

गिरिडीह में बनेगा मेडिकल कॉलेज, सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, विधायक और पदाधिकारियों ने किया जमीन चिन्हित - Medical College In Giridih - MEDICAL COLLEGE IN GIRIDIH

Medical college construction in Giridih. गिरिडीह के लोगों के लिए खुशखबरी है. गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है. सूबे की सरकार ने गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी विधायक सुदिव्य कुमार ने दी है.

Medical College In Giridih
गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करते विधायक और पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 2:46 PM IST

गिरिडीहः जिले में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को झारखंड सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार, एसी दीपक सिंह बिरुवा, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, अंचलाधिकारी मो असलम के साथ झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह जोड़ापहरी के पास पहुंचे. यहां गिरिडीह डुमरी पथ के किनारे स्थित एक भूखंड को चिन्हित किया गया है.

गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज निर्माण के संबंध में जानकारी देते विधायक और पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरिडीह के लोगों के लिए खुशी का पलः विधायक

इस मौके पर विधायक ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना जल्द से जल्द हो इसका प्रयास उनके द्वारा लगातार किया जाता रहा है. इसी प्रयास का नतीजा है कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह मंजूरी निश्चित तौर पर जिले के लोगों के लिए खुशी का पल है. अब जल्द ही गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा.

अब मरीजों को बाहर रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगीः सिविल सर्जन

इधर, इस मौके पर मौजूद गिरिडीह के सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने कहा कि गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को इलाज करवाने में भी काफी सहूलियत होगी. अब यहां से मरीजों को बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर ही मरीजों का समुचित इलाज किया जाएगा.

गिरिडीह-डुमरी पथ पर जमीन की गई चिन्हित

वहीं मौके पर मौजूद अपर समाहर्ता दीपक कुमार ने कहा कि जिस जमीन को चिन्हित किया जा रहा है वह काफी उपयुक्त है. यह जमीन गिरिडीह-डुमरी पथ के किनारे अवस्थित है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

उग्रवाद प्रभावित पालगंज में बनेगा IRB कैंप, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए भी जमीन चिन्हित

बोकारो में बनेगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

हजारीबाग में ए ग्रेड नर्स ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की कवायद, मेडिकल कॉलेज तैयार करा रहा प्रस्ताव

गिरिडीहः जिले में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को झारखंड सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार, एसी दीपक सिंह बिरुवा, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, अंचलाधिकारी मो असलम के साथ झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह जोड़ापहरी के पास पहुंचे. यहां गिरिडीह डुमरी पथ के किनारे स्थित एक भूखंड को चिन्हित किया गया है.

गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज निर्माण के संबंध में जानकारी देते विधायक और पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरिडीह के लोगों के लिए खुशी का पलः विधायक

इस मौके पर विधायक ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना जल्द से जल्द हो इसका प्रयास उनके द्वारा लगातार किया जाता रहा है. इसी प्रयास का नतीजा है कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह मंजूरी निश्चित तौर पर जिले के लोगों के लिए खुशी का पल है. अब जल्द ही गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा.

अब मरीजों को बाहर रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगीः सिविल सर्जन

इधर, इस मौके पर मौजूद गिरिडीह के सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने कहा कि गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को इलाज करवाने में भी काफी सहूलियत होगी. अब यहां से मरीजों को बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर ही मरीजों का समुचित इलाज किया जाएगा.

गिरिडीह-डुमरी पथ पर जमीन की गई चिन्हित

वहीं मौके पर मौजूद अपर समाहर्ता दीपक कुमार ने कहा कि जिस जमीन को चिन्हित किया जा रहा है वह काफी उपयुक्त है. यह जमीन गिरिडीह-डुमरी पथ के किनारे अवस्थित है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

उग्रवाद प्रभावित पालगंज में बनेगा IRB कैंप, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए भी जमीन चिन्हित

बोकारो में बनेगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

हजारीबाग में ए ग्रेड नर्स ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की कवायद, मेडिकल कॉलेज तैयार करा रहा प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.