लखनऊः बिहार में एक बार फिर सत्ता के गलियारों में हलचल तेज हो गई है. लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार (lalu prasad yadav nitish kumar) चर्चा में हैं. लालू प्रसाद यादव का फोन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं उठा रहे हैं. चर्चा है कि पांच बार लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को फोन मिलाया लेकिन फोन उठा नहीं. अब इसके बाद नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की सुगबुगाहट और तेज हो गई है. चर्चा है कि वह कल इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं, इस मामले में शुक्रवार को कन्नौज पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं. वह इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा हैं. वहीं, सपा नेता शिवपाल यादव ने भी उनसे इंडिया महागठबंधन न छोड़ने की अपील की है.
बता दें कि इन दिनों बिहार की सियासी हलचल सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कहा जा रहा है कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन का संयोजक न बनाए जाने से बिहार के सीएम नीतीश कुमार नाराज हैं. चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार एनडीए का दामन थाम सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो आरजेडी और जेडीयू की राहें जुदा हो जाएंगी. बिहार में एनडीए की सरकार बन जाएगी. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इस मामले को लेकर नीतीश कुमार किसी से कोई बात नहीं कर रहे हैं. यह भी चर्चा है कि लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार से इसे लेकर फोन पर चर्चा करनी चाही लेकिन पांच बार फोन करने के बावजूद नीतीश कुमार ने फोन नहीं उठाया. कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव इस मामले में नीतीश का रुख समझना चाहते हैं.
अखिलेश यादव बोले-कहीं नही जा रहे नीतीश कुमार
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को कन्नौज पहुंचे थे. यहां वह पीडीए चौपाल की शुरुआत करने पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ममता बनर्जी को मनाना चाहिए. वहीं, बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की संभावना के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में जीत के आधार पर गठबंधन होगा.
शिवपाल यादव बोले, नीतीश जी अनुभवी नेता, एनडीए में न जाएं...
शनिवार को कन्नौज पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव का कहना है कि नीतीश कुमार बहुत अनुभवी नेता हैं. वह इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. मेरा अनुरोध है कि नीतीशजी वहां न जाएं. हालांकि उन्होंने यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर अपने पत्ते नहीं खोलें.
ये भी पढ़ेंः कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- नीतीश कुमार एनडीए में शामिल नहीं होंगे