ETV Bharat / state

आखिरकार HC की सख्ती के बाद हल्दूचौड़ में 30 बेड का अस्पताल शुरू, 24 घंटे मिलेगी इलाज की सुविधा - सीएचसी हल्दूचौड़

Community Health Centre Halduchaur आखिरकार नैनीताल हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का शुभारंभ कर दिया गया है. हालांकि, इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कर चुके हैं, लेकिन आज से अस्पताल में इलाज की सेवाएं शुरू हो गई हैं. यह अस्पताल 30 बेड का है. फिलहाल, 5 डॉक्टर अभी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं.

Community Health Centre Halduchaur
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 8:02 PM IST

हल्दूचौड़ में 30 बेड का अस्पताल शुरू

हल्द्वानी: लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में आखिरकार नैनीताल हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अस्पताल की सुविधा मिल गई है. आज लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का शुभारंभ किया. करीब 8 करोड़ की लागत से इस अस्पताल को बनाया गया है. जिसमें लंबे समय से डॉक्टरों की तैनाती की मांग की जा रही थी. जहां अस्पताल बनकर तैयार था, लेकिन मामला हाईकोर्ट में चला गया था. ऐसे में हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए मार्च तक अस्पताल को शुरू करने के निर्देश दिए. जिसके बाद आखिरकार हल्दूचौड़ और लालकुआं क्षेत्र की बड़ी आबादी को 30 बेड का अस्पताल मिल गया है. जहां 24 घंटे और सातों दिन इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी.

Community Health Centre Halduchaur
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़

गौर हो कि साल 2015 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़ का शिलान्यास कांग्रेस सरकार में हुआ था. जिसका शुभारंभ अब 2024 को हुआ है. इस मौके पर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में डॉक्टरों की कमी है. बावजूद इसके अभी वैकल्पिक तौर पर अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है. जहां इमरजेंसी, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला डॉक्टर, फिजिशियन, लैब टेक्नीशियन के साथ 10 पद सृजित हैं. भविष्य में यहां अल्ट्रासाउंड और एक्स रे की व्यवस्था भी की जा रही है. जल्द इस अस्पताल को पूरी तरह से संचालित किया जा सकेगा.

सीएम धामी कर चुके सीएचसी हल्दूचौड़ का लोकार्पण, अभी चार डॉक्टर दे रहे सेवाएं: वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्वेता भंडारी ने कहा कि इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लोकार्पण कर चुके हैं. अब विधिवत रूप से ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं शुरू कर दी गई है. अभी 4 डॉक्टरों के साथ इस अस्पताल की शुरुआत की जा रही है. भविष्य में सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ डॉक्टर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

वहीं, कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने भी संबोधित किया. दुर्गापाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रहते हुए उन्होंने इस अस्पताल की नींव रखी थी और आज अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. जहां क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा. गौर हो कि अस्पताल बनकर तैयार था, लेकिन अस्पताल की शुरुआत न होने पर समाजसेवी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर कोर्ट ने मार्च तक अस्पताल को चालू करने के आदेश दिए. जिसके बाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इसका आज विधिवत शुभारंभ कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

हल्दूचौड़ में 30 बेड का अस्पताल शुरू

हल्द्वानी: लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में आखिरकार नैनीताल हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अस्पताल की सुविधा मिल गई है. आज लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का शुभारंभ किया. करीब 8 करोड़ की लागत से इस अस्पताल को बनाया गया है. जिसमें लंबे समय से डॉक्टरों की तैनाती की मांग की जा रही थी. जहां अस्पताल बनकर तैयार था, लेकिन मामला हाईकोर्ट में चला गया था. ऐसे में हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए मार्च तक अस्पताल को शुरू करने के निर्देश दिए. जिसके बाद आखिरकार हल्दूचौड़ और लालकुआं क्षेत्र की बड़ी आबादी को 30 बेड का अस्पताल मिल गया है. जहां 24 घंटे और सातों दिन इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी.

Community Health Centre Halduchaur
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़

गौर हो कि साल 2015 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़ का शिलान्यास कांग्रेस सरकार में हुआ था. जिसका शुभारंभ अब 2024 को हुआ है. इस मौके पर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में डॉक्टरों की कमी है. बावजूद इसके अभी वैकल्पिक तौर पर अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है. जहां इमरजेंसी, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला डॉक्टर, फिजिशियन, लैब टेक्नीशियन के साथ 10 पद सृजित हैं. भविष्य में यहां अल्ट्रासाउंड और एक्स रे की व्यवस्था भी की जा रही है. जल्द इस अस्पताल को पूरी तरह से संचालित किया जा सकेगा.

सीएम धामी कर चुके सीएचसी हल्दूचौड़ का लोकार्पण, अभी चार डॉक्टर दे रहे सेवाएं: वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्वेता भंडारी ने कहा कि इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लोकार्पण कर चुके हैं. अब विधिवत रूप से ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं शुरू कर दी गई है. अभी 4 डॉक्टरों के साथ इस अस्पताल की शुरुआत की जा रही है. भविष्य में सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ डॉक्टर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

वहीं, कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने भी संबोधित किया. दुर्गापाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रहते हुए उन्होंने इस अस्पताल की नींव रखी थी और आज अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. जहां क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा. गौर हो कि अस्पताल बनकर तैयार था, लेकिन अस्पताल की शुरुआत न होने पर समाजसेवी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर कोर्ट ने मार्च तक अस्पताल को चालू करने के आदेश दिए. जिसके बाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इसका आज विधिवत शुभारंभ कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 25, 2024, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.