लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र और कांग्रेस पार्टी के नेता रहे विभाकर शास्त्री ने लखनऊ में भाजपा ज्वाइन कर ली. लाल बहादुर शास्त्री के नाती डॉ. सिद्धार्थ नाथ सिंह पहले से ही भारतीय जनता पार्टी में हैं और वर्तमान में प्रयागराज से विधायक हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने दिखा कि वह कांग्रेस अब छोड़ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता लेते हुए विभाकर शास्त्री ने कहा कि भाजपा ही शास्त्री जी के सपनों को पूरा करने में सक्षम है. इसलिए वह कांग्रेस की देश विरोधी नीतियों से तंग आकर अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक इस मौके पर मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विभाकर शास्त्री का मौजूद लोगों से परिचय कराया. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान नेता के पौत्र को पार्टी अपने साथ जोड़कर बहुत ही आनंदित है. पार्टी के जनाधार बढ़ाने में उनका पूरा सहयोग रहेगा.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी उनके आने पर उनका स्वागत किया और कहा कि निश्चित तौर पर पार्टी उनके सहयोग से शास्त्री जी की विचारधारा को और आगे बढ़ाएगी. विभाकर शास्त्री ने कहा कि खराब नीतियों के चलते उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी है. भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को आगे बढ़ा रही है. मैं भाजपा में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को आम जनता तक ले जाने का हर संभव प्रयास करूंगा.