लक्सर: थाना खानपुर पुलिस ने तीन कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद किया है. साथ ही एक चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने बताया कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने की घटनाएं सामने आ रही थीं. अभी ताजा मामला 23 मार्च को सामने आया था.
एक मेडिकल कॉलेज की जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की छात्रा का मोबाइल गोवर्धनपुर नदी पुल के पास से तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने छीन लिया था. इसकी रिपोर्ट छात्रा के पिता प्रताप सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी खानपुर द्वारा खानपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते समय घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान कर नियामतपुर तिराहे से गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने अपने नाम शिवम पुत्र विनोद, अवनीश पुत्र विनोद और जोनी पुत्र पप्पन ग्राम सैदाबाद लक्सर जनपद हरिद्वार बताया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है. आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है. क्षेत्र में इससे पहले भी मोबाइल छीनने और झपटने की कई घटनाएं ये बदमाश कर चुके थे.
इससे पहले नशे के आदी युवकों द्वारा मोबाइल छीनने की घटनाएं भी हुई थीं. कुछ दिन पूर्व तो मोहल्ला शिवपुरी के कई लोगों के मोबाइल नशा करने वाले युवकों द्वारा छीने गए थे. पुलिस पर शिकायत करने पर इन लोगों को पड़कर जेल भी भेजा था. अब फिर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. ज्यादातर इसमें वह लोग शामिल होते हैं जो बेरोजगार हैं और नशा आदि करते हैं. नशे की पूर्ति के लिए चोरी वह मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं इस बाबत पुलिस क्षेत्र अधिकारी निहारिका शिवपाल का कहना है कि क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. आगे भी हमारी कार्रवाई जारी रहेगी.
दो नशा तस्कर गिरफ्तार: उधर पथरी पुलिस ने महिला समेत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम शिव उर्फ गौरव पुत्र भागीरथ निवासी ज्वालापुर और महिला का नाम लक्ष्मी पत्नी जॉनी निवासी वाल्मीकि बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है. पुलिस ने महिला सहित आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: किशोरी को घर में अकेले पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल
ये भी पढ़ें: लक्सर के पंचलेश्वर पंचेवली शिव मंदिर में चोरी करने का आरोपी पकड़ा गया, घंटा और नकदी बरामद