लक्सर: क्षेत्र में अवैध और नियमों के खिलाफ चल रही पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की है. इसी बीच पांच पैथोलॉजी लैब को बंद किया गया है. साथ ही उन पैथोलॉजी लैब पर जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं, कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप मच गया है.
5 पैथोलॉजी लैब पर की गई छापेमारी: डिप्टी सीएम डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि आज लक्सर, रुड़की और कुछ ग्रामीण क्षेत्र में उनकी टीम ने 5 लैबों पर छापेमारी की है. ये पांचों लैब नियमों के खिलाफ चल रही थी. उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा और जनपद भर में जो लैब बिना नियम कायदों की चल रही हैं और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हैं, उन्हें सीज कर दिया जाएगा.
लैब संचालक स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का करें पालन: डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमा दत्त शर्मा ने लैब संचालकों को सलाह दी कि वह नियमों का पालन करें और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के विरुद्ध काम ना करें. वहीं, अगर वो स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन न करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जुर्माने की राशि होगी दोगुनी: डिप्टी सीएमओ अनिल वर्मा ने बताया कि अवैध रूप से पैथोलॉजी लैब संचालित होने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जुर्माने की राशि कम से कम 50,000 रुपए है. उसके बाद यह डबल फिर आगे और बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-